वित्त मंत्रालय
वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने सीओपी 26 के नामित अध्यक्ष माननीय आलोक शर्मा से जलवायु परिवर्तन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की
Posted On:
18 AUG 2021 6:22PM by PIB Delhi
केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने सीओपी 26 के नामित अध्यक्ष माननीय आलोक शर्मा से आज यहां मुलाकात की और जलवायु परिवर्तन से संबंधित विभिन्न मुद्दों एवं विशेष रूप से सीओपी 26 पर चर्चा की।
वित्त मंत्री ने कहा कि भारत यूएनएफसीसीसी और पेरिस समझौते के लक्ष्यों की ओर आगे बढ़ने वाले कुछ जी20 देशों में शामिल है। उन्होंने कहा कि भारत ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए निर्णायक पहल की है। श्रीमती सीतारमण ने कहा कि सरकार 2030 तक 450 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा के लक्ष्य पर अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए ठोस कदम उठा रही है और सराहनीय गति से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इसमें से 100 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा को पहले ही हासिल किया जा चुका है। उन्होंने अन्य महत्वपूर्ण पहलों में हाइड्रोजन ऊर्जा मिशन पर किए गए व्यापक कार्यों पर प्रकाश डाला।
श्रीमती सीतारमण ने विभिन्न मंचों पर जलवायु परिवर्तन पर चल रही चर्चाओं के संबंध में जलवायु न्याय पर संवाद का जिक्र करते हुए गरीबों के प्रति सहानुभूति की भावना लाने की आवश्यकता पर जोर दिया। वित्त मंत्री ने उम्मीद जताई कि विकसित देशों द्वारा विकासशील देशों को प्रति वर्ष 100 अरब डॉलर प्रदान करने की प्रतिबद्धता पूरी की जाएगी और सीओपी 26 में वित्त पर नए सामूहिक लक्ष्यों के सकारात्मक परिणाम निकलेंगे।
****
एमजी/एएम/एसकेसी/एसएस
(Release ID: 1747542)
Visitor Counter : 236