रक्षा मंत्रालय

आजादी का अमृत महोत्सव: महिला पर्वतारोहण दल द्वारा माउंट मणिरंग का शिखर सम्मेलन

Posted On: 19 AUG 2021 5:26PM by PIB Delhi

स्वतंत्रता के 75 साल के प्रतीक 'आजादी के अमृत महोत्सव' के लिए स्मरणीय गतिविधियों के अंतर्गत भारतीय वायु सेना ने दिनांक 01 अगस्त 21 को वायु सेना स्टेशन, नई दिल्ली से एक महिला त्रि-सेवा पर्वतारोहण दल को झंडी दिखाकर रवाना किया।

टीम ने दिनांक 15 अगस्त 2021 को माउंट मणिरंग (21,625 फीट) परसफलतापूर्वक पर्वतारोहण किया। माउंट मणिरंग हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊंचीचोटियों में से एक है जो किन्नौर और स्पीति जिलों की सीमा पर स्थित है ।चोटी के करीब मणिरंग दर्रा है, जो वाहन चलाने योग्य सड़क बनने से पहलेस्पीति और किन्नौर के बीच शुरुआती व्यापार मार्गों में से एक था।

15 सदस्यीय अभियान दल का नेतृत्व भारतीय वायु सेना की विंगकमांडर भावना मेहरा ने किया। टीम के अन्य सदस्य जिन्होंने शिखर पर चढ़करराष्ट्रीय ध्वज फहराया, वे हैं विंग कमांडर भावना मेहरा, लेफ्टिनेंट कर्नलगीतांजलि भट्ट, विंग कमांडर निरुपमा पांडे, विंग कमांडर व्योमिका सिंह, विंग कमांडर ललिता मिश्रा, मेजर उषा कुमारी, मेजर सौम्या शुक्ला, मेजरवीनू मोर, मेजर रचना हुड्डा, लेफ्टिनेंट कमांडर सिनो विल्सन और फ्लाइटलेफ्टिनेंट कोमल पाहुजा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/004JZ54.jpeg

***

एमजी /एएम/एबी



(Release ID: 1747493) Visitor Counter : 529