सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर खादी प्रदर्शनी का उद्घाटन

Posted On: 16 AUG 2021 5:48PM by PIB Delhi

एमएसएमई राज्य मंत्री श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने आज हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर खादी प्रदर्शनी सह बिक्री स्टाल का उद्घाटन किया। आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर देश भर के 75 रेलवे स्टेशनों पर खादी इंडिया स्टॉल लगाए गए हैं। स्टाल के दौरे के दौरान, मंत्री ने केवीआईसी के अधिकारियों को खादी उत्पादों की रेंज और मूल्य सूची को प्रमुखता से प्रदर्शित करने का निर्देश दिया। जिससे रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों का ध्यान आकर्षित किया जा सके। मंत्री ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे खादी को नए ग्राहक जोड़ने में मदद मिलेगी और उपभोक्ताओं का आधार बढ़ेगा। खादी कारीगरों को अपने उत्पादों को बढ़ावा देने और बेचने के लिए एक बड़ा मार्केटिंग प्लेटफॉर्म मिलेगा। हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के अलावा, केवीआईसी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक खादी स्टॉल भी लगाया है जिसे ग्राहकों से अच्छा रिस्पांस मिला है। 15 अगस्त को इस आउटलेट पर 25,000 रुपये से अधिक के खादी उत्पाद बेचे गए।

 

****

एमजी/एएम/पीएस/डीए



(Release ID: 1746496) Visitor Counter : 382


Read this release in: English , Urdu , Punjabi , Tamil