इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर ने माईगव (मेरी सरकार) की 7वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान माईगव के साथियों और हितधारकों के साथ बातचीत की

Posted On: 26 JUL 2021 6:50PM by PIB Delhi

26 जुलाई 2014 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए जाने के बाद से, माईगव (मेरी सरकार) के आज 18 मिलियन से अधिक पंजीकृत उपयोगकर्ता हैं। लगभग सभी सरकारी विभाग अपनी नागरिक सम्पर्क गतिविधियों, नीति निर्माण के लिए परामर्श और विभिन्न सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के लिए नागरिकों को जानकारी प्रदान करने के लिए माई गॉव प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं।

आज, अपनी 7वीं वर्षगांठ पर, एक माईगव सकारात्मक संवाद (वेबिनार) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, श्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, रेलवे और संचार मंत्री, श्री अश्विनी वैष्णव, माननीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और कौशल विकास राज्य मंत्री, श्री राजीव चंद्रशेखर; इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में सचिव, श्री अजय साहनी; और माईगव के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री अभिषेक सिंह की मेजबानी की।

 

उपस्थित दर्शकों में माईगव के 'साथी' और शीर्ष उपयोगकर्ता, प्रतियोगिता के विजेता, कोविड योद्धा और सामग्री सहयोगी सहित हितधारक शामिल थे।

कार्यक्रम के हिस्से के रूप में माईगव साथियों और हितधारकों और राज्य मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर और माईगव के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिषेक सिंह के बीच एक मुक्त-प्रवाह संवाद सत्र का भी आयोजन किया गया। माईगव साथियों और हितधारकों में योर स्टोरी की संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री श्रद्धा शर्मा; हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत वादक और पद्म भूषण और पद्म श्री सम्मान से अलंकृत पंडित विश्व मोहन भट्ट,; मणिपुर की अग्रिम पंक्ति की स्वास्थ्य कार्यकर्ता मैबम रानीता देवी, जिन्होंने कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए रचनात्मक नृत्य आंदोलन चिकित्सा को बढ़ावा दिया, घर पर बुजुर्ग और गंभीर रूप से बीमार रोगियों का इलाज किया और 2020 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आशुतोष कुलकर्णी शामिल हैं, जिन्होंने 2018 से 2019 तक माईगव, सॉल्यूशंस आर्किटेक्ट के रूप में काम किया है। इन लोगों ने माईगव प्लेटफॉर्म का उपयोग करने के अपने सकारात्मक अनुभव साझा किए, और महामारी के दौरान माईगव द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।  

 

कुछ टिप्पणियाँ:

माईगव प्लेटफॉर्म के साथ, हम वास्तव में एक नए भारत में रह रहे हैं। सक्रिय दोतरफा संचार का प्रयास किया जा रहा है": श्रद्धा शर्मा, संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, योर स्टोरी।

सकारात्मक सामंजस्य के माध्यम से माईगव के साथ सहयोग करते हुए, मैं कोविड-19 के कठिन समय में आशा और सकारात्मकता का संदेश देना चाहता थापद्म भूषण पंडित विश्व मोहन भट्ट।

"प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और माईगव को धन्यवाद, एक दूरदराज के गांव से मेरा #सेल्फी विद डॉटर अभियान एक राष्ट्रव्यापी चलन बन गया": सुनील जगलान, #सेल्फी विद डॉटर के निर्माता श्री चंद्रशेखर ने उनके योगदान को स्वीकार किया, और कहा, "मैं यह देखकर बहुत खुश हूं कि माईगव कैसे बढ़ा है, केवल लोगों की संख्या के मामले में बल्कि भारत के लोगों के बीच विश्वास और सकारात्मकता के मामले में भी।"

माईगव के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने इस वादे के साथ कार्यवाही समाप्त की, "आज, जब हम 7 वर्ष पूरे कर रहे हैं, तो हम माननीय प्रधानमंत्री के माई गॅव को एक जन आंदोलन बनाने के लक्ष्य के अनुरूप नागरिक सम्पर्क के लिए खुद को समर्पित करते हैं।"

****

एमजी/एएम/एमकेएस/



(Release ID: 1739235) Visitor Counter : 460


Read this release in: English , Urdu , Punjabi