सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय

श्री नितिन गडकरी ने जल संरक्षण, इकोलॉजी और पर्यावरण के संरक्षण पर जोर दिया

Posted On: 24 JUL 2021 9:36PM by PIB Delhi

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने जल संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि जल को बचाना है और इसके साथ ही उपलब्ध जल संसाधनों के प्रदूषण को भी रोकना है। इंडियन प्लंबिंग एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि इकोलॉजी और पर्यावरण की सुरक्षा हमारी प्रमुख जिम्मेदारी है। मंत्री ने आगे कहा कि नागरिकों के बीच जल के उचित और सावधानीपूर्वक उपयोग के बारे में जागरूकता बहुत जरूरी है।

जलजमाव की समस्या पर श्री गडकरी ने कहा कि समय-समय पर निरीक्षण के जरिए जल निकासी की व्यवस्था और रखरखाव कार्य मानसून पूर्व अवधि के दौरान किया जाना चाहिए, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि सभी व्यवस्थाएं काम कर रही हैं। मंत्री ने कहा कि ज्ञान का धन में परिवर्तन व कचरे को धन में बदलने के लिए नवाचार, उद्यमिता, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, कौशल और सफल अभ्यास बहुत महत्वपूर्ण हैं।

पूरे कार्यक्रम का लिंक :-

 

*******************

एमजी/एएम/एचकेपी/सीएस



(Release ID: 1738740) Visitor Counter : 310


Read this release in: English , Urdu , Punjabi