युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय

खेल विभाग ने खेल में मानव संसाधन विकास योजना के तहत खेल प्रबंधन में कार्यकारी स्नातकोत्तर डिप्लोमा (ईपीजीडीएसएम) कार्यक्रम के लिए नामांकन आमंत्रित किये

Posted On: 22 JUL 2021 8:07PM by PIB Delhi

प्रमुख बातें:

ईपीजीडीएसएम कार्यक्रम का संचालन आईआईएम रोहतक करती है

उम्मीदवार जो मेधावी खिलाड़ी हैं और एशियाई, राष्ट्रमंडल या ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं

प्रत्येक उम्मीदवार को 5 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय (एमवाईएएस) के तहत खेल विभाग ने ऐसे उम्मीदवारों की सहायता करने के लिए एक नई पहल शुरू की है जो मेधावी खिलाड़ी हैं और जिन्होंने एशियाई, राष्ट्रमंडल या ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। इस पहल के तहत इनसे आईआईएम- रोहतक द्वारा संचालित खेल प्रबंधन में कार्यकारी स्नाकोत्तर (पोस्ट ग्रेजुएट) डिप्लोमा कार्यक्रम के लिए नामांकन आमंत्रित किये गये हैं। खेल विभाग इस सहायता को आईआईएम रोहतक में ईपीजीडीएसएम पाठ्यक्रम शुरू होने की तारीख से 5 साल तक यानी सितंबर 2021 से सितंबर 2026 तक जारी रखेगा और प्रत्येक उम्मीदवार को 5 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आकस्मिक लागत की कोई अन्य मद जैसे; यात्रा खर्च, जेब खर्च का वहन उम्मीदवार खुद करेगा/करेगी।

उम्मीदवारों को आईआईएम- रोहतक के निर्धारित चयन मानदंडों के अनुसार अपना नामांकन सुरक्षित करना होगा और फिर आईआईएम- रोहतक में ईपीजीडीएसएम पाठ्यक्रम में नामांकन पर विचार करने के लिए खेल विभाग से संपर्क करना होगा। इस पर खेल विभाग द्वारा सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद उपयुक्त समझे जाने वाले उम्मीदवारों का नामांकन लिया जाएगा। इस संबंध में खेल विभाग का निर्णय अंतिम व बाध्यकारी होगा। खेल विभाग ऐसे नामांकित उम्मीदवार, जो अंतिम रूप से नामांकित हो गए हैं और कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं, के लिए सीधे आईआईएम-रोहतक को पूर्व निर्धारित समयावधि पर उपस्थिति लागत जारी करेगा। आईआईएम रोहतक या किसी अन्य स्रोत से छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले उम्मीदवार की स्थिति में आईआईएम रोहतक खेल विभाग को तत्काल सूचित करेगा और इसके द्वारा खेल विभाग से की गई मांग के मुकाबले छात्रवृत्ति की राशि को समायोजित किया जाएगा।

*******

एमजी/एएम/एचकेपी/डीसी



(Release ID: 1737992) Visitor Counter : 243


Read this release in: English , Urdu , Punjabi , Kannada