वित्त मंत्रालय
भारत सरकार द्वारा जीएसटी मुआवजे के एवज में सतत ऋण सुविधा के तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 75,000 करोड़ रुपये जारी करने से वर्ष 2021-22 की पहली छमाही में भारत सरकार का उधारी कार्यक्रम नहीं बदलेगा
Posted On:
15 JUL 2021 7:06PM by PIB Delhi
जीएसटी मुआवजे के एवज में सतत ऋण सुविधा के तहत आज वित्त मंत्रालय द्वारा राज्यों और विधानसभा युक्त केंद्र शासित प्रदेशों को 75,000 करोड़ रुपये जारी किए गए।
हालांकि, चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही की शेष अवधि के लिए भारत सरकार का उधारी कार्यक्रम, जैसा कि 31 मार्च 2021 को जारी ‘अप्रैल 2021-सितंबर 2021 हेतु विपणन योग्य दिनांकित प्रतिभूतियों के लिए निर्धारित कैलेंडर’ में घोषणा की गई थी, अब भी यथावत ही है।
***
एमजी/एएम/आरआरएस – 9712
(Release ID: 1735981)
Visitor Counter : 364