रक्षा मंत्रालय

श्री अजय भट्ट ने रक्षा राज्य मंत्री के रूप में पदभार संभाला

Posted On: 08 JUL 2021 3:28PM by PIB Delhi

श्री अजय भट्ट ने 8 जुलाई, 2021 को रक्षा राज्य मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद, उन्होंने रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से साउथ ब्लॉक में उनके कार्यालय में मुलाकात की। रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार और रक्षा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने श्री अजय भट्ट का उनके कार्यालय में स्वागत किया। एक ट्वीट में, श्री अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को उन्हें यह जिम्मेदारी देने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि वह 21वीं सदी के 'आत्मनिर्भर भारत' के निर्माण का प्रयास करेंगे।

श्री अजय भट्ट उत्तराखंड के नैनीताल-उधमसिंह नगर निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं। वह रक्षा स्थायी समिति, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की सलाहकार समिति, अधीनस्थ विधान पर समिति; व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक 2019 पर संयुक्त समिति और अनुमान समिति के सदस्य हैं। उन्होंने इससे पहले, उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य किया था और संसदीय मामलों, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन जैसे विभागों को संभाला था। वह उत्तराखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रहे थे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/PIC5W9T1.JPG

 

*****

एमजी/एएम/पीके/डीए



(Release ID: 1733846) Visitor Counter : 362