वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय

एपीडा ने अल्जीरिया को कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए भारतीय दूतावास के सहयोग से वर्चुअल खरीदार विक्रेता बैठक का आयोजन किया

Posted On: 24 JUN 2021 8:00PM by PIB Delhi

कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के क्रम में एपीडा ने भारतीय दूतावास के साथ मिलकर अल्‍जीरिया के साथ एक वर्चुअल खरीदार विक्रेता बैठक (वीबीएसएम) का आयोजन जिसमें दोनों देशों के कृषि मूल्य श्रृंखला के प्रमुख हितधारकों ने भाग लिया।

बुधवार को आयोजित 'भारत और अल्जीरिया के बीच कृषि क्षेत्र में अवसर' शीर्षक के इस वीबीएसएम में भारत और अल्जीरिया के निर्यातकों, प्रसंस्करणकर्ताओं और कृषि वस्तुओं के व्यापारियों सहित 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

मौजूदा कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण निर्यात प्रोत्साहन कार्यक्रमों को भौतिक रूप से आयोजित करना संभव नहीं था। एपीडा निर्यातकों और आयातकों को मंच प्रदान करने के लिए विभिन्न देशों के साथ वीबीएसएम की एक श्रृंखला आयोजित कर रहा है।

अल्जीरिया के व्यापार एवं सरकारी अधिकारियों के साथ आयोजित इस वीबीएसएम में भारत के भौगोलिक संकेत (जीआई) से प्रमाणित कृषि उत्पादों के बढ़ते निर्यात की गुंजाइश पर चर्चा की गई। वीबीएसएम के दौरान अल्जीरिया को अनाज, पशु उत्पाद, गैर-बासमती और बासमती चावल सहित विभिन्‍न उत्पादों के निर्यात की क्षमता पर चर्चा की गई।

इस वीबीएसएम में एपीडा और भारतीय दूतावास के अधिकारियों के अलावा ऑल इंडिया राइस एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन, द राइस एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन, ऑल इंडिया फूड प्रॉसेसर्स एसोसिएशन के अधिकारियों सहित व्यापार प्रतिनिधियों, सार्ल एग्रो प्लास्ट कम्पेंट, यूरल केबलाइन, हद्दादी मेड बिजनेस एक्सपोर्ट आदि अल्जीरिया के आयातकों ने भाग लिया।

***

एमजी/एएम/एसकेसी/एसएस  



(Release ID: 1730211) Visitor Counter : 219


Read this release in: English , Urdu , Punjabi , Tamil