सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, श्री नितिन गडकरी ने हिमाचल प्रदेश में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखने साथ ही राजमार्गों का उद्घाटन भी किया
6,155 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ 222 किलोमीटर को कवर करने वाले 9 सड़क गलियारे
Posted On:
24 JUN 2021 2:51PM by PIB Delhi
सड़क परिवहन, राजमार्ग और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज हिमाचल प्रदेश में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखने क साथ ही राजमार्गों का उद्घाटन भी किया। 222 किलोमीटर लम्बाई के कुल 9 सडक गलियारों (रोड कॉरिडोर) के निर्माण का कुल परिव्यय 6,155 करोड़ रुपये है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गडकरी ने कहा कि इन सड़क परियोजनाओं से हिमाचल प्रदेश के लोगों की समृद्धि सुनिश्चित होगी। उन्होंने वादा किया कि दो साल के अंदर-अंदर दिल्ली से कुल्लू तक की सड़क से यात्रा का समय कम करके सिर्फ सात घंटे कर दिया जाएगा। श्री गडकरी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में शीघ्र ही 11 और सुरंगों के निर्माण संबंधी कार्य आवंटित किए जाएंगे। मंत्री ने कहा कि सरकार ने मनाली-लेह सुरंग निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष देश भर में लगभग 15 लाख करोड़ रुपये के परिव्यय से सड़क निर्माण कार्य करने की योजना है।
श्री गडकरी ने कहा कि सड़क निर्माण को समय पर पूरा करने के लिए भूमि अधिग्रहण और पर्यावरण मंजूरी से संबंधित प्रक्रिया में तेजी लाने की जरूरत हैI उन्होंने हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2021-22 में कुल 15 हजार करोड़ रुपये की लागत से 491 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण से संबंधित कार्यों को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की। श्री गडकरी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में रज्जु मार्ग (रोपवे) और केबल कार के नेटवर्क की संभावनाओं का पता लगाया जा सकता है।
इस अवसर पर, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अच्छी गुणवत्ता वाली सड़कें और परस्पर सम्पर्क (कनेक्टिविटी) राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता हैI उन्होंने इन सड़क परियोजनाओं के लिए श्री नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया और आशा व्यक्त की कि इनसे राज्य के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री, जनरल डॉ. वीके सिंह (सेवानिवृत्त) और वित्त राज्य मंत्री, श्री अनुराग ठाकुर ने इस कार्यक्रम को वीडियो सम्पर्क के माध्यम से संबोधित किया।
घटनाक्रम का पूरा लिंक: https://www.youtube.com/watch?v=f1ImguM9oXQ
***
एमजी/एएम/एसटी/सीएस
(Release ID: 1730126)
Visitor Counter : 553