रक्षा मंत्रालय

पश्चिमी नौसेना कमान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

Posted On: 21 JUN 2021 6:34PM by PIB Delhi

पश्चिमी नौसेना कमान (डब्ल्यूएनसी) में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, जिसमें सभी सेवारत रक्षा सुरक्षा कोर (डीएससी), सैन्य अभियंता सेवाएं (एमईएस), रक्षा नागरिक कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्यों ने दिनांक 21 जून 2021 को 'योग को अपनाएं, घर पर रहें' विषय के साथ 7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

दक्षिण मुंबई में नौसेना समुदाय के लिए नेवी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (पश्चिमी क्षेत्र) के तत्वावधान में एक ऑनलाइन योग सत्र आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य सभी कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए और विशेष रूप से इस कठिन समय में रोग प्रतिरोधी शक्ति को बढ़ाने के लिए नियमित आधार पर योग का अभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित करना था। विभिन्न आसनों को डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया और उत्साही प्रतिभागियों द्वारा दोहराया गया।

इसके अतिरिक्त डब्ल्यूएनसी में सभी समुद्री इकाइयों ने भी सभी कोविड प्रोटोकॉल के उचित पालन के साथ, समुद्र और बंदरगाह दोनों में इकाई स्तर पर योग सत्र आयोजित कर योग दिवस मनाया। योग को औपचारिक रूप से नौसेना के शारीरिक फिटनेस शासन में आत्मसात कर लिया गया है और इसको समुद्र में तैनात नौसैनिकों के लिए जगह की कमी को देखते हुए बहुत फायदेमंद पाया गया।

Pic1LKJQ.jpeg

***

एमजी/एएम/एबी/सीएस



(Release ID: 1729230) Visitor Counter : 199


Read this release in: English , Urdu , Urdu , Tamil