पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय

पारादीप पोर्ट ट्रस्ट ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया

Posted On: 21 JUN 2021 1:54PM by PIB Delhi

पारादीप पोर्ट ट्रस्ट (पीपीटी) ने आज 7वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह से साथ एक वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए मनाया। ट्रस्ट के चेयरमैन श्री ए.के. बोस ने कार्यक्रम का उद्घाटन द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर पीपीटी के वरिष्ठ उप सचिव श्री टी.के.हाजरा, पारादीप आर्ट ऑफ लिविंग के मानद सचिव श्री एस.के. सेठी और आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री तपस रंजन पति मौजूद थे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Photo24K9T.jpeg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Photo131X4.jpeg

जैसा कि पूरा देश कोविड-19 महामारी के मुश्किल वक्त से गुजर रहा है, ऐसे में हमें स्वस्थ रखने के लिए योगाभ्यास एक अहम शस्त्र के रूप में उभरा है। पीपीटी की सीआईएसएफ यूनिट ने अलग से कैंपस के भीतर और अपनी बैरक में योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया। बैनर, होर्डिंग्स और इलैक्ट्रॉनिक्स डिस्प्ले बोर्ड के द्वारा योग दिवस को मनाने के महत्व के बार में जानकारियां प्रदर्शित की गईं ताकि स्थानीय लोगों के भीतर योग के प्रति जागरूकता आए। न्यू कल्याण मंडप में कर्मचारियों के लिए भी योगाभ्यास सत्र आयोजित किए गए थे।

 

एमजी/एएम/पीके/डीसी



(Release ID: 1729081) Visitor Counter : 263