पृथ्‍वी विज्ञान मंत्रालय

राजस्‍थान के बाकी हिस्‍सों, पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा, चण्‍डीगढ़, दिल्‍ली और पंजाब के शेष भागों में मॉनसून के आगे बढ़ने की गति धीमी होगी क्‍योंकि वायुमण्‍डलीय स्‍थि‍तियां अनुकूल नहीं हैं। मौसम पूर्वानुमान से जुड़े मॉडल दर्शाते हैं कि जारी की गई पूर्वानुमान अवधि में इन क्षेत्रों में बारिश होने के लिए भी स्थिति‍यां अनुकूल नहीं हैं

Posted On: 20 JUN 2021 1:49PM by PIB Delhi

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र अनुसार:
 

(विज्ञप्ति जारी करने का समय: रविवार 20 जून, 2021, (मध्यान्ह) 12:45 आईएसटी)
 

समग्र भारत का मौसम पूर्वानुमान बुलेटिन:
 

  • राजस्‍थान के बाकी हिस्‍सों, पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा, चण्‍डीगढ़, दिल्‍ली और पंजाब के शेष भागों में मॉनसून के आगे बढ़ने की गति धीमी होगी क्‍योंकि वायुमण्‍डलीय स्‍थि‍तियां अनुकूल नहीं हैं। मौसम पूर्वानुमान से जुड़े मॉडल दर्शाते हैं कि जारी की गई पूर्वानुमान अवधि में इन क्षेत्रों में बारिश होने के लिए भी स्थिति‍यां अनुकूल नहीं हैं।
  • दक्षिण पूर्वी उत्‍तर प्रदेश और आसपास के भागों पर बने निम्‍न दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से पूर्वी उत्‍तर प्रदेश और बिहार में अगले 24 घंटों के दौरान अधिकांश स्‍थानों पर बारिश के साथ कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। इन भागों में 24 घंटों के बा‍द बारिश की गतिविधयां काफी कम हो जाएंगी।
  • मध्‍य क्षोभमण्‍डल (ट्रोपोस्‍फीयर) पर बना पश्चिमी विक्षोभ भी कुछ हिस्सों पर सक्रिय रहेगा और उत्‍तराखण्‍ड पर पूर्वी दिशा से हवाएं चलेंगी जिससे राज्‍य में अगले 24 घंटों के दौरान कई जगहों पर बारिश होने के साथ कुछ स्‍थानों पर वर्षा होने के आसार है। 24 घंटों के बाद बारिश में कमी आ जाएगी।
  • पूर्वी उत्‍तर प्रदेश और बिहार में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश के साथ-साथ कुछ स्‍थानों पर बादलों के बीच मध्‍यम से भारी गर्जना होने और कहीं-कहीं पर बिजली गिरने की आशंका है। इन गतिविधियों के कारण बाहर काम करने वालों और मवेशियों के लिए जान का खतरा हो सकता है।


(ग्राफिक्‍स तथा और अधिक जानकारी के लिए यहां क्‍लिक करें:)


स्थान आधारित विशिष्ट मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी के लिए मौसम ऐप, कृषि-मौसम सलाह के लिए मेघदूत ऐप, और बिजली गिरने संबंधी चेतावनी जानने के लिए दामिनी ऐप डाउनलोड करें। जिलेवार मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी के लिए राज्यों के मौसम कार्यालय/क्षेत्रीय मौसम कार्यालय की वेबसाइट पर लोग ऑन करें।


*****

एमजी /एएम/ डीटी/डीए



(Release ID: 1728810) Visitor Counter : 148


Read this release in: English , Urdu , Punjabi , Tamil