विद्युत मंत्रालय
एनटीपीसी ने वित्त वर्ष 2021 के अपने वित्तीय परिणाम जारी किए, टैक्स के बाद की कमाई में अभी तक की उच्चतम 36.16 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की
Posted On:
19 JUN 2021 5:39PM by PIB Delhi
देश के सबसे बड़े ऊर्जा उत्पादक एनटीपीसी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2021 के लिए अपने वित्तीय परिणामों और इस वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के अनऑडिटेड वित्तीय परिणामों की घोषणा की है। एनटीपीसी लिमिटेड विद्युत मंत्रालय के तहत एक महारत्न सीपीएसयू है जिसकी वर्तमान समूह स्थापित क्षमता 65825 मेगावाट की है।
वित्त वर्ष 2021 में, एनटीपीसी समूह ने पिछले वर्ष की 290.19 बिलियन यूनिट उत्पादन की तुलना में इस साल अब तक का सबसे ज्यादा 314.07 बिलियन यूनिट का सकल उत्पादन दर्ज किया है। अकेले वित्त वर्ष 2021 के लिए एनटीपीसी का उत्पादन 270.91 बिलियन यूनिट का रहा है जो पिछले वर्ष 259.62 बिलियन यूनिट का था। कोयला स्टेशनों ने 54.56 प्रतिशत की राष्ट्रीय औसत के सामने 66.00 प्रतिशत प्लांट लोड फैक्टर प्राप्त किया है और इस दौरान 91.43 प्रतिशत उपलब्धता फैक्टर रहा है।
एनटीपीसी ने इस वर्ष के दौरान 100 प्रतिशत से अधिक बिल राशि की वसूली की है। यह राशि एक लाख करोड़ रुपये से पार की है और यह अब तक की सबसे अधिक वसूली है।
वित्त वर्ष 2021 के लिए एनटीपीसी की कुल आय 103,552.71 करोड़ रुपए रही। पिछले वर्ष की 100,478.41 करोड़ रुपए की आय में एनटीपीसी ने 3.06 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
वित्त वर्ष 2021 के लिए, एनटीपीसी ने 13,769.52 करोड़ रुपए की अपनी अभी तक की उच्चतम टैक्स के बाद की कमाई (पीएटी) भी दर्ज की है। पिछले वर्ष की 10,112.81 करोड़ रुपए की पीएटी में 36.16 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
एनटीपीसी लिमिटेड के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2021 के लिए पेड-अप शेयर पूंजी के 31.5 प्रतिशत अंतिम लाभांश की सिफारिश की है, अर्थात 10 रुपए की फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर को 3.15 रुपए। यह निर्णय एनुअल जनरल मीटिंग की स्वीकृति पर निर्भर करेगा। कंपनी ने फरवरी 2021 में पेड-अप शेयर पूंजी का 30% यानी 3.00 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर से अंतरिम लाभांश का भुगतान किया था। कंपनी द्वारा लाभांश भुगतान का यह लगातार 28वां वर्ष है।
***
एमजी/एएम/पीके/एसएस
(Release ID: 1728710)
Visitor Counter : 219