जल शक्ति मंत्रालय

छत्तीसगढ़ में 2023 तक सभी ग्रामीण घरों तक नल जल का कनेक्शन पहुंचाने के लिए एक प्रमुख प्रयास के तहत, केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत 1909 करोड़ रुपये का अनुदान आवंटित किया

Posted On: 11 JUN 2021 7:05PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के प्रत्येक घर को स्वस्छ नल जल उपलब्ध कराने के सपने को साकार करने के लिए, केंद्र सरकार ने वर्ष 2021-22 में जल जीवन मिशन के तहत छत्तीसगढ़ के लिए केंद्रीय अनुदान को 2020-21 में 445.52 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2021-22 में 1,908.96 करोड़ रुपये कर दिया है। राष्ट्रीय जल जीवन मिशन, जल शक्ति मंत्रालय, ने राज्य को 453.71 करोड़ रुपये का पहला अंश जारी कर दिया है। आवंटन में इस चार गुना वृद्धि को मंजूरी देते हुए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने 2023 तक प्रत्येक ग्रामीण घरों में नल जल आपूर्ति की व्यवस्था करने के लिए राज्य की हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है।

वर्ष 2019 में मिशन की शुरुआत के समय, देश के कुल 19.20 करोड़ ग्रामीण परिवारों में से सिर्फ 3.23 करोड़ (17%) के पास नल से पानी की आपूर्ति थी। पिछले 21 महीनों के दौरान, कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन जैसी बाधाओं के बावजूद, जल जीवन मिशन को तेजी से लागू किया गया है और 4.25 करोड़ परिवारों को पाइप से पानी की आपूर्ति का कनेक्शन दिया गया है। विस्तार में 22% की बढ़ोतरी के साथ, वर्तमान में देश भर में 7.50 करोड़ (39%) ग्रामीण घरों में नल जल की आपूर्ति मौजूद है। गोवा, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पुडुचेरी ने ग्रामीण क्षेत्रों में 100% घरेलू कनेक्शन प्राप्त कर लिया है और हर घर जलबन गया है। प्रधानमंत्री के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वासके सिद्धांत को मानते हुए, मिशन का आदर्श वाक्य है कि कोई भी छूटा नहीं हैऔर प्रत्येक गांव के सभी घरों में नल जल का कनेक्शन उपलब्ध कराया जाना चाहिए। वर्तमान में 62 जिलों और 92 हजार से अधिक गांवों में प्रत्येक घर में नल जल उपलब्ध है।

छत्तीसगढ़ में, 19,684 गांवों में कुल 45.48 लाख घरों में से, 5.69 लाख घरों (12.52%) में नल जल कनेक्शन दिए गए हैं। 15 अगस्त 2019 को, जब जल जीवन मिशन शुरू किया गया थासिर्फ 3.19 लाख घरों (7.03%) में नल जल की आपूर्ति थी। 21 महीनों में, राज्य में 2.49 लाख घरों (5.49%) को नल जल कनेक्शन दे दिए गए हैं, जो देश में दूसरी सबसे धीमी रफ्तार है। छत्तीसगढ़ को हर घर जलराज्य बनने के लिए शेष 39.78 लाख घरों में नल जल कनेक्शन उपलब्ध कराना है। छत्तीसगढ़ के 5,530 गांवों में नल जल कनेक्शन देने के लिए जलापूर्ति से जुड़े कार्य अब तक शुरू नहीं हुए हैं। हर घर जलबनने के लिए, राज्य ने 2021-22 में 22.14 लाख, 2022-23 में 11.37 लाख और 2023-24 में शेष 6.29 लाख घरों को नल जल कनेक्शन देने के लिए योजना बनाई है।

वर्ष 2020-21 में, छत्तीसगढ़ सिर्फ 1.51 लाख नल जल कनेक्शन दे पाया। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने 2023 तक छत्तीसगढ़ को हर घर जलराज्य बनाने के लिए नल जल कनेक्शन देने की रफ्तार को बढ़ाने और इस पर जोर देने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।

2020-21 में, राज्य को 445.52 करोड़ रुपये का केंद्रीय अनुदान आवंटित किया गया था, लेकिन कार्यान्वयन की धीमी रफ्तार के कारण, राज्य ग्रामीण क्षेत्रों में नल से जल आपूर्ति के लिए केवल 334.14 करोड़ रुपये ही खर्च कर पाया, और शेष 111.48 करोड़ रुपये लौटा दिये। इस वर्ष केंद्रीय आवंटन में चार गुना बढ़ोतरी (1,908.96 करोड़ रुपये), 168.52 करोड़ रुपये की खर्च न हो सकी बकाया राशि और 2020-21 में राज्यों की बराबरी के हिस्से आधार पर घाटे वाले 113.04 करोड़ रुपये और चालू वर्ष में राज्य की बराबरी के आधार पर मिली हिस्सेदारी, इन सब को मिलाकर राज्य के पास जल जीवन मिशन के तहत 2021-22 में जलापूर्ति कार्यों के लिए 4,268 करोड़ रुपये की सुनिश्चित राशि उपलब्ध है। इसलिए, धन की उपलब्धता में कोई कमी नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने उम्मीद जताई है कि राज्य सभी ग्रामीण परिवारों को नल जल उपलब्ध कराने के लिए इस अनुदान को इस्तेमाल करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा।

2021-22 में, छत्तीसगढ़ को ग्रामीण स्थानीय निकायों/पंचायती राज संस्थाओं को जल और स्वच्छता कार्यों के लिए 15वें वित्त आयोग संबंधित अनुदान के रूप में 646 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। अगले पांच साल यानी 2025-26 तक 3,402 करोड़ रुपये का आवंटन सुनिश्चित है। छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में यह व्यापक निवेश रोजगार के नए अवसरों को पैदा करेगा, आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाएगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा।

देश में स्कूलों, आश्रमशालाओं और आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए सुरक्षित नल जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए, प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने 100 दिनों के अभियान की घोषणा की थी, जिसकी केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने 2 अक्टूबर 2020 को शुरुआत की थी। परिणामस्वरूप, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, गुजरात, आंध्र प्रदेश, गोवा, तमिलनाडु, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह जैसे राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों ने स्कूलों, आश्रमशालाओं और आंगनवाड़ी केंद्रों में नल जल उपलब्ध कराया है। छत्तीसगढ़ में केवल 11,521 स्कूलों (25%) और 4,810 आंगनवाड़ी केंद्रों (10%) में पाइपलाइन से जलापूर्ति उपलब्ध करा रहा है, जो गहरी चिंता का विषय है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने राज्य से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य, बेहतर साफ-सफाई और स्वच्छता के लिए कुछ महीनों में शेष सभी स्कूलों, आश्रमशालाओं और आंगनवाड़ी केंद्रों में सुरक्षित नल जल की उपलब्धता के लिए उपाय किए जाएं।

जल जीवन मिशन के तहत, राज्य को पानी की कमी वाले क्षेत्रों, गुणवत्ता प्रभावित गांवों, आकांक्षी जिलों, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति बहुल गांवों और सांसद आदर्श ग्राम योजना (एसएजीवाई) गांवों को प्राथमिकता देने की जरूरत है।

पानी की गुणवत्ता की निगरानी और सतर्कता गतिविधियों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी है, जिसके लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं, स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों, पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों और स्कूल शिक्षकों इत्यादि को प्रशिक्षित किया जा रहा है; ताकि वे फील्ड टेस्ट किट (एफटीके) का उपयोग करके पानी के नमूनों की संदूषण के लिए जांच कर सकें। छत्तीसगढ़ में कुल 68 प्रयोगशालाओं में से सिर्फ तीन प्रयोगशालों को ही एनएबीएल से मान्यता प्राप्त है। राज्य को जल परीक्षण प्रयोगशालाओं को उन्नत करने और उनके लिए एनएबीएल की मान्यता लेने की जरूरत है।

जल जीवन मिशन एक बॉटम अप’ (नीचे से ऊपर की) दृष्टिकोण है, जिसमें योजना निर्माण से लेकर उसके कार्यान्वयन, प्रबंधन, संचालन और रखरखाव तक में समुदाय महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसे पाने के लिए, राज्य सरकार को ग्राम जल और स्वच्छता समिति (वीडब्ल्यूएससी)/पानी समिति को मजबूत करने, अगले पांच वर्षों के लिए ग्राम कार्य योजना बनाने, राज्य की कार्यान्वयन एजेंसियों (आईएसए) को ग्राम समुदायों की मदद करने में शामिल करने और जनजागरुकता लाने जैसी सहायक गतिविधियों को शुरू करना होगा। छत्तीसगढ़ में गांवों की बड़ी संख्या के मद्देनजर, राज्य को 2021-22 में नियोजित 14 एजेंसियों की तुलना में ज्यादा से ज्यादा कार्यान्वयन सहायता एजेंसियों (आईएसए) को जोड़ने की जरूरत है। इस तरह की सहायता और क्षमता निर्माण सभी घरों तक सुनिश्चित जलापूर्ति के लिए जल आपूर्ति के बुनियादी ढांचे की दीर्घकालिक स्थिरता, संचालन और रखरखाव सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त 2019 को लाल किले से जल जीवन मिशन की घोषणा की थी, जिसे 2024 तक देश के सभी ग्रामीण परिवारों को नल जल कनेक्शन देने के लिए राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर लागू किया जा रहा है। 2021-22 में जल जीवन मिशन के लिए कुल बजट 50,011 करोड़ रुपये है। राज्य के अपने संसाधनों और आरएलबी/पीआरआई के जल और स्वच्छता कार्यों के लिए 15वें वित्त आयोग संबंधित अनुदान के रूप में 26,940 करोड़ रुपये के साथ, इस वर्ष ग्रामीण पेयजल आपूर्ति क्षेत्र में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जा रहा है। इससे गांवों में रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है।

***

एमजी/एएम/आरकेएस/एसएस



(Release ID: 1726308) Visitor Counter : 6613


Read this release in: Telugu , English , Urdu