PIB Headquarters

कोविड-19 पर पीआईबी का बुलेटिन

Posted On: 05 JUN 2021 6:19PM by PIB Delhi

 https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0020FX3.pnghttps://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001BPSF.jpg

 

·         भारत में पिछले 24 घंटे में 1.20 लाख दैनिक मामले सामने आए, 58 दिनों में सबसे कम संख्या

·         लगातार 9वें दिन 2 लाख से कम मामले

·         लगातार गिरावट जारी, भारत में सक्रिय मामलों घटकर 15,55,248 हुई

·         पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामले घटकर 80,745 हुए

·         अब तक 2.67 करोड़ से ज्यादा लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं

·         पिछले 24 घंटे में 1,97,894 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं

·         लगातार 23 दिनों से दैनिक नए मामलों की तुलना में दैनिक रिकवरी अधिक रही

·         राष्ट्रीय रिकवरी रेट में बढ़ोतरी जारी, आज 93.38 प्रतिशत हुई

·         वर्तमान में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 6.89% रही

·         दैनिक पॉजिटिविटी दर और गिर कर 5.78 प्रतिशत तक आई, लगातार 12 दिनों से 10 प्रतिशत से कम की पॉजिटिविटी दर का रुझान जारी

·         जांच की क्षमता को निरंतर सुधारने के साथ, अब तक 36.1 करोड़ से ज्यादा जांच की गईं

·         राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत 22.78 करोड़ टीके की खुराक लगाई गई

 

#Unite2FightCorona#IndiaFightsCorona

 

पत्र सूचना कार्यालय

सूचना और प्रसारण मंत्रालय

भारत सरकार

ImageImage

कोविड-19 पर अपडेट

भारत ने पिछले 24 घंटों में 1,20,529 दैनिक नए मामले दर्ज कराये हैं जो लगभग दो महीनों (58 दिनों) में सबसे कम है। देश ने अब लगातार 9 दिनों से 2 लाख से कम दैनिक नए मामले दर्ज कराये हैं। यह केंद्र तथा राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के सहयोगात्मक प्रयासों का परिणाम है।

  • भारत ने पिछले 24 घंटों में 1.20 लाख दैनिक नए मामले दर्ज कराये जो लगभग दो महीनों में सबसे कम है
  • लगातार 9 दिनों से दैनिक नए मामले 2 लाख से कम
  • 15,55,248 सक्रिय मामलों के साथ लगातार 5 दिनों से सक्रिय मामले 20 लाख से कम
  • लगातार 23 दिनों से दैनिक नए मामलों की तुलना में दैनिक रिकवरी अधिक रही
  • रिकवरी दर बढ़कर 93.38 प्रतिशत तक पहुंची
  • दैनिक पॉजिटिविटी दर और गिर कर 5.78 प्रतिशत तक आई, लगातार 12 दिनों से 10 प्रतिशत से कम की पॉजिटिविटी दर का रुझान जारी
  • पिछले 24 घंटों में 36.5 लाख से अधिक टीके लगाये गए

ज्यादा जानकारी के लिए: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1724640

 प्रधानमंत्री ने भारत के टीकाकरण अभियान की प्रगति की समीक्षा की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के टीकाकरण अभियान की प्रगति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान, अधिकारियों ने टीकाकरण अभियान के विभिन्न पहलुओं पर अपनी विस्तृत प्रस्तुति दी। प्रधानमंत्री को टीकों की वर्तमान उपलब्धता और इसे बढ़ाने की योजना के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें विभिन्न वैक्सीन निर्माताओं को टीकों के उत्पादन में तेजी लाने में मदद करने के लिए किए गए प्रयासों से भी अवगत कराया गया। भारत सरकार वैक्सीन निर्माताओं के साथ सक्रिय रूप से काम कर रही है और अधिक उत्पादन इकाइयों की सुविधा, कच्चे माल के वित्तपोषण और आपूर्ति के मामले में उन्हें सहायता प्रदान कर रही है।

प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों के साथ-साथ अग्रिम पंक्ति के कर्मियों में टीकाकरण कवरेज की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने 45 वर्ष से अधिक आयु के साथ-साथ 18-44 आयु वर्ग में भी टीकाकरण कवरेज का जायजा लिया। प्रधानमंत्री ने विभिन्न राज्यों में वैक्सीन की बर्बादी की स्थिति की भी समीक्षा की। प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया कि वैक्सीन की बर्बादी की संख्या अभी भी अधिक है इसे कम किए जाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।

ज्यादा जानकारी के लिएhttps://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1724654

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट

भारत सरकार ने अभी तक निशुल्क श्रेणी और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के जरिये राज्यों /केंद्र शासित प्रदेशों को 24 करोड़ से अधिक (24,21,29,250) टीके उपलब्ध कराये हैं।

इनमें से, अपव्यय सहित कुल उपभोग 22,27,33,963 टीकों (आज सुबह 8 बजे तक उपलब्ध डाटा के अनुसार) का हुआ है।

राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी लगाये जाने के लिए 1.93 करोड़ से अधिक (1,93,95,287) कोविड टीके उपलब्ध हैं।

ज्यादा जानकारी के लिएhttps://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1724648

वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने तेजी से दावा निस्तारण के लिए बीमा कंपनियों के प्रमुखों के साथ बैठक की

केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (पीएमजीकेपी) के तहत कोविड-19 से लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए शुरू की गई बीमा योजना की प्रगति की समीक्षा और महामारी के दौरान प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) के तहत लंबित दावों के निस्तारण में तेजी लाने के लिए आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बीमा कंपनियों के प्रमुखों के साथ बैठक की। उन्होंने योजनाओं के अंतर्गत प्रक्रिया और दस्तावेजों की जरूरत को सुगम बनाने के महत्व पर जोर दिया, जिससे दावों का तेजी से निस्तारण किया जा सके।

ज्यादा जानकारी के लिएhttps://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1724748

सरकार नाविकों के टीकाकरण को प्राथमिकता देगी

केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री श्री मनसुख मंडाविया ने नाविकों के टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा की। श्री मंडाविया ने सुझाव दिया कि टीकाकरण न होने के कारण सीफेरर इंडस्ट्री के कामकाज में बाधा नहीं आनी चाहिए और इस बात पर जोर दिया कि पानी के जहाज पर अपने निर्धारित कर्तव्यों के लिए काम पर आने से पहले नाविकों को टीका लगवाने के लिए सभी प्रयास किए जाने चाहिए।  

ज्यादा जानकारी के लिएhttps://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1724803

राष्ट्र की सेवा में ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने 25000 मीट्रिक टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन वितरण का महत्वपूर्ण पड़ाव पार किया

सभी बाधाओं को पार करते हुए और नए समाधान खोजने के लिए, भारतीय रेलवे देशभर के विभिन्न राज्यों में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) पहुंचाकर राहत देने की अपनी यात्रा को जारी रखे हुए है। राष्ट्र की सेवा में ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने 25000 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन वितरण का महत्वपूर्ण पड़ाव पार किया। अब तक, भारतीय रेल देशभर के विभिन्न राज्यों में 1503 से अधिक टैंकरों में 25629 मीट्रिक टन से अधिक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन वितरित कर चुकी है। उल्लेखनीय है कि अब तक 368 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने अपनी यात्रा पूरी की है और विभिन्न राज्यों को राहत प्रदान की है।

ज्यादा जानकारी के लिएhttps://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1724750

बच्चों में कोविड-19: खतरे और सावधानियां

सीएसआईआर की नई इकाई, सीएसआईआर-राष्ट्रीय विज्ञान संचार और नीति अनुसंधान संस्थान (एनआईएससीपीआर), नई दिल्ली ने कल (04 जून 2021 को) बच्चों में कोविड-19 के बारे में आधे दिन का एक ऑनलाइन सत्र आयोजित किया। यह सत्र हाल ही में कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रकोप और बच्चों पर इसके प्रभाव, खतरों और बच्चों की सुरक्षा के लिए जरूरी प्रोटोकॉल पर केन्द्रित था। इस वेबिनार के मुख्य अतिथि डॉ. वी. विजयलक्ष्मी, अतिरिक्त आयुक्त (अकादमिक), केवीएस (मुख्यालय), नई दिल्ली थीं और अतिथि वक्ता श्री बालाजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसबीएमसीएच), चेन्नई, तमिलनाडु के बाल रोग विभाग के प्रोफेसर और इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (आईएपी) के कार्यकारी बोर्ड सदस्य 2021 प्रोफेसर डॉ. आर. सोमशेखर थे। इस कार्यक्रम में सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर द्वारा फेसबुक पर उपलब्ध कराए गए लिंक के माध्यम से कई गणमान्य व्यक्तियों, संकाय सदस्यों, शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों और विभिन्न स्कूलों के छात्रों सहित लगभग 150 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

ज्यादा जानकारी के लिएhttps://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1724689

आईएलसी का 109वें सत्र : श्री गंगवार ने कोविड-19 महामारी के प्रभाव का मुकाबला करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया

केंद्रीय श्रम और रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संतोष गंगवार ने महामारी के प्रभाव से मुकाबला करने और इसके खिलाफ मजबूत बनने के लिए हर संभव प्रयास करने की दिशा में भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया है। कल शाम यहां आईएलसी के 109वें सत्र के अंतर्गत गुटनिरपेक्ष आंदोलन श्रम मंत्रियों की वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए श्री गंगवार ने कहा कि दुनिया ने जीवन और आजीविका की हानि, अर्थव्यवस्था की मंदी, समाज के समूचे वर्गों पर प्रतिकूल प्रभाव देखा है और विशेष रूप से, कमजोर अधिक असुरक्षित है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों, सामाजिक सुरक्षा और रोजगार सृजन के लिए बेहतर समर्थन सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सरकारों को महामारी से निपटने और नीतिगत स्तरों पर एक प्रभावी प्रतिक्रिया देने की आवश्यकता है, ताकि व्यापार निरंतरता, आय सुरक्षा और सब से ऊपर, सभी की भलाई की जा सके।

ज्यादा जानकारी के लिएhttps://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1724683

Important Tweets

 

 *******

एमजी/एएम/आरकेएस/एसएस
 



(Release ID: 1724891) Visitor Counter : 222


Read this release in: English , Marathi , Punjabi