वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय

अप्रैल, 2021 में आठ कोर उद्योगों (बेस: 2011-12 = 100) का सूचकांक

Posted On: 31 MAY 2021 5:00PM by PIB Delhi

उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के आर्थिक सलाहकार कार्यालय ने अप्रैल,2021 के लिए आठ कोर उद्योगों का सूचकांक जारी किया है।आईसीआई चयनित आठ प्रमुख उद्योगों- कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्‍पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली- में संयुक्त और व्यक्तिगत उत्पादन का आकलन करता है। औद्योगिक उत्‍पादन सूचकांक (आईआईपी) में शामिल वस्तुओं के कुल भारांक (वेटेज) का 40.27 प्रतिशत हिस्सा आठ कोर उद्योगों में ही निहित होता है। वार्षिक/मासिक सूचकांक और वृद्धि दर का विवरण अनुलग्नक I और IIमें दिया गया है।

अप्रैल,2021 में संयुक्त आईसीआई 126.7 पर रहा जिसमें अप्रैल 2020 की तुलना में 56.1प्रतिशत (अनंतिम) की बढ़त दर्ज की गई।अप्रैल 2021 में यह उच्च विकास दर सामान्य तौर पर अप्रैल 2020 में आधार सूचकांक के नीचे रहने के कारण है, जो पिछले वर्ष कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण सभी क्षेत्रों में कम औद्योगिक उत्पादन के कारणहुआ है।संक्रामक कोविड-19 की दूसरी लहर आने के कारण मार्च 2021 (अनंतिम)की तुलना में अप्रैल 2021 में आईसीआई द्वारा दर्ज किए गए आठ प्रमुख उद्योगों के माह-दर-माह उत्पादन में 15.1 प्रतिशत (अनंतिम)की गिरावट दर्ज की गई है।

जनवरी, 2021 में आठ कोर उद्योगों के सूचकांक की अंतिम वृद्धि दर को इसके अनंतिम स्तर 0.1 प्रतिशत से संशोधित कर 1.3 प्रतिशत कर दिया गया है। अप्रैल-मार्च 2020-21 के दौरान आईसीआई की वृद्धि दर पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की तुलना में (-) 6.5 प्रतिशत (अनंतिम) थी।

आठ कोर उद्योगों (कुल मिलाकर) के सूचकांक के वार्षिक और मासिक वृद्धि दरों को नीचे की तालिका में दर्शाया गया है:

 

 

वार्षिक वृद्धि दर (वर्ष-दर-वर्ष)*

मासिक वृद्धि दर (माह-दर-माह)#

 

भारांक

जन.21 (अंतिम)

फर.21 (अनंतिम)

मार्च-21 (अनंतिम)

अप्रैल-21(अनंतिम)

जन.21(अंतिम)

फर-21(अनंतिम)

मार्च-21(अनंतिम)

अप्रैल-21(अनंतिम)

कोयला

10.3335

-1.9

-4.4

0.3

9.5

3.5

1.2

28.5

-46.0

कच्चा तेल

8.9833

-4.6

-3.2

-3.1

-2.1

0.7

-9.7

12.6

-4.6

प्राकृतिक गैस

6.8768

-2.1

-1.0

12.3

25.0

5.2

-9.8

16.9

-1.1

रिफाइनरी उत्पाद

28.0376

-2.6

-10.9

-0.7

30.9

3.2

-12.3

17.0

-8.2

उर्वरक

2.6276

0.8

-3.7

-7.1

1.7

0.5

-11.6

-12.1

-5.3

इस्पात

17.9166

8.2

1.3

27.3

400.0

-1.7

-7.9

9.5

-20.7

सीमेंट

5.372

-5.8

-5.6

32.7

548.8

4.6

-1.9

13.5

-15.2

बिजली

19.853

5.5

0.2

22.5

38.7

4.0

-6.3

17.0

-3.3

कुल सूचकांक

100

1.3

-3.8

11.4

56.1

2.3

-7.5

15.8

-15.1

* वार्षिक वृद्धि दर (वर्ष-दर-वर्ष) की गणना पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में की जाती है

#मासिक वृद्धि दर (माह-दर-माह) हरेक महीने (पिछले माह) की तुलना पर आधारित है

*पी:अनंतिम, एफ:अंतिम

आठ कोर उद्योगों के सूचकांक का सार नीचे दिया गया है:

कोयला-मार्च 2021 (पी) की तुलना में अप्रैल 2021 में मासिक कोयला उत्पादन (भारांक: 10.33 प्रतिशत) में 46.0 प्रतिशत (पी) की कमी दर्ज की गई, जबकि वर्ष-दर-वर्ष उत्पादन में अप्रैल 2021 की तुलना में अप्रैल 2020 में 9.5 प्रतिशत (पी) की वृद्धि हुई। संचयी सूचकांक अप्रैल-मार्च, 2020-21 के दौरान पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 1.9 प्रतिशत (पी) गिर गया।

कच्चा तेल-मार्च 2021 (पी) की तुलना में अप्रैल 2021 में मासिक कच्चे तेल का उत्पादन (भारांक: 8.98 प्रतिशत) 4.6 प्रतिशत (पी) कम हो गया, जबकि वर्ष-दर-वर्ष उत्पादन अप्रैल 2021 में अप्रैल 2020 की तुलना में 2.1 प्रतिशत (पी) कमहुआ। अप्रैल-मार्च, 2020-21 के दौरान इसके संचयी सूचकांक में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 5.2 प्रतिशत (पी) की कमी दर्ज की गई।

प्राकृतिक गैस-मार्च 2021 (पी) की तुलना में अप्रैल 2021 में मासिक प्राकृतिक गैस उत्पादन (भारांक: 6.88 प्रतिशत) में 1.1 प्रतिशत (पी) की कमी आई, जबकि वर्ष-दर-वर्ष उत्पादन में अप्रैल 2021 (पी) में अप्रैल 2020 की तुलना में 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। अप्रैल-मार्च, 2020-21 के दौरान संचयी सूचकांक में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 8.2 प्रतिशत (पी) की कमी दर्ज की गई।

पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पाद-मार्च 2021 (पी) की तुलना में अप्रैल 2021 में मासिक पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पादन (भारांक: 28.04 प्रतिशत) में 8.2 प्रतिशत (पी) की कमी आई, जबकि वर्ष-दर-वर्षउत्पादन अप्रैल 2021 में अप्रैल 2020 की तुलना में 30.9 प्रतिशत (पी) बढ़ गया। अप्रैल-मार्च, 2020-21 के दौरान संचयी सूचकांक में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 11.2 प्रतिशत (पी) की गिरावट दर्ज की गई।

उर्वरक-मार्च 2021 (पी) की तुलना में अप्रैल 2021 में मासिक उर्वरक उत्पादन (भारांक: 2.63 प्रतिशत) में 5.3 प्रतिशत (पी) की कमी दर्ज की गई,जबकि वर्ष-दर-वर्षउत्पादन में अप्रैल 2021 में अप्रैल 2020 की तुलना में 1.7 प्रतिशत (पी) की वृद्धि दर्ज की गई। संचयी सूचकांक में अप्रैल-मार्च, 2020-21 के दौरान पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 1.5 प्रतिशत (पी) की वृद्धि दर्ज की गई।

इस्पात-मार्च 2021 (पी) की तुलना में अप्रैल 2021 में मासिक इस्पात उत्पादन (भारांक: 17.92 प्रतिशत) में 20.7 प्रतिशत (पी) की कमी दर्ज की दई, जबकि वर्ष-दर-वर्ष अप्रैल 2021 के उत्पादन में अप्रैल 2020 की तुलना में 400 प्रतिशत (पी) की वृद्धि दर्ज की गई। अप्रैल-मार्च, 2020-21 के दौरान संचयी सूचकांक में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 9.0 प्रतिशत (पी) की गिरावट दर्ज की गई।

सीमेंट-मार्च 2021 (पी) की तुलना में अप्रैल 2021 में मासिक सीमेंट उत्पादन (भारांक: 5.37 प्रतिशत) में 15.2 प्रतिशत (पी) गिरावट दर्ज की गई, जबकि वर्ष-दर-वर्ष उत्पादन में अप्रैल 2021 में अप्रैल 2020 की तुलना में 548.8 प्रतिशत (पी) की बढ़ोतरी दर्ज की गई। अप्रैल-मार्च, 2020-21 के दौरान संचयी सूचकांक में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 11.9 प्रतिशत (पी) की गिरावट दर्ज की गई।

बिजली- मार्च 2021 (पी) की तुलना में अप्रैल 2021 में मासिक बिजली उत्पादन (भारांक: 19.85 प्रतिशत) में 3.3 प्रतिशत (पी) की कमी दर्ज की गई, जबकि वर्ष-दर-वर्ष उत्पादन में अप्रैल 2021 में अप्रैल 2020 की तुलना में 38.7 प्रतिशत (पी) की वृद्धि दर्ज की गई। अप्रैल-मार्च, 2020-21 के दौरान संचयी सूचकांक में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 0.5 प्रतिशत (पी) की गिरावट दर्ज की गई।

नोट 1: फरवरी 2021, मार्च 2021 और अप्रैल 2021 के आंकड़े अनंतिम हैं।

नोट 2: अप्रैल, 2014 से ही बिजली उत्पादन के आंकड़ों में नवीकरणीय अथवा अक्षय स्रोतों से प्राप्त बिजली को भी शामिल किया जा रहा है।

नोट 3: ऊपर दिए गए उद्योग-वार भारांक दरअसल आईआईपी से प्राप्त अलग-अलग उद्योग भारांक हैं और इसे 100 के बराबर आईसीआई के संयुक्त भारांक में समानुपातिक आधार पर बढ़ाकर दिखाया गया है।

नोट 4: मार्च 2019 से ही तैयार इस्पात के उत्पाmदन के अंतर्गत कोल्ड रोल्ड (सीआर) क्वाaयल्स मद के तहत हॉट रोल्ड पिकल्ड  एंड ऑयल्डै (एचआरपीओ) नामक एक नए स्टील उत्पाद को भी शामिल किया जा रहा है।

नोट 5:मई, 2021 के लिए सूचकांक बुद्धवार, 30जून, 2021 को जारी किया जाएगा।

आठ कोर उद्योगों के प्रदर्शन के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

***

एमजी/एएम/पीकेपी/डीसी


(Release ID: 1723369) Visitor Counter : 274


Read this release in: English , Urdu , Tamil