नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय

कोविड वर्ष में इरेडा ने रिकॉर्ड लाभ दर्ज किया 


पीबीटी में 136% का उछाल आया

Posted On: 30 MAY 2021 8:38PM by PIB Delhi

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (इरेडा) ने वित्त वर्ष 2020-21 में, जो कोविड महामारी से बुरी तरह प्रभावित रहा, 570 करोड़ रुपये का कर-पूर्व लाभ (पीबीटी) दर्ज किया है, जो अब तक का सबसे ऊंचा वार्षिक लाभ है। वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान कंपनी की पीबीटी 241 करोड़ रुपये था। कंपनी ने 61% की बढ़ोतरी करते हुए पिछले वित्त वर्ष में 215 करोड़ रुपये तुलना में वित्त वर्ष 2020-21 में 346 करोड़ रुपये कर-पश्चात लाभ (पीएटी) घोषित किया है।

आज आयोजित बैठक में इरेडा के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ऑडिट हो चुके वित्तीय परिणामों को स्वीकार किया और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां होने के बावजूद कंपनी के बहुमुखी विकास के लिए सराहना की।

इरेडा की लोन बुक (ऋण पुस्तिका), एक एनबीएफसी, मार्च 2020 को 23,548 करोड़ रुपये से बढ़कर 31 मार्च 2021 को 27,854 करोड़ रुपये हो गई। कर्ज का वितरण 8,827 करोड़ रुपये रहा, जो कंपनी के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा वितरण है। कंपनी की कुल संपत्ति 31 मार्च 2020 के 2,521 करोड़ रुपये की तुलना में 31 मार्च 2021 को 2,995 करोड़ रुपये हो गई।

वित्त वर्ष 2019-20 की तुलना में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए वार्षिक वित्तीय उपलब्धियां इस प्रकार हैं:

• कर-पूर्व लाभ– 241 करोड़ रुपये की तुलना में 570 करोड़ रुपये, 136% बढ़ोतरी (अब तक सर्वाधिक)

• कर-पश्चात लाभ- 215 करोड़ रुपये की तुलना में 346 करोड़ रुपये। (61% बढ़ोतरी)

• ऋण वितरण- 8,785 करोड़ रुपये की तुलना में 8,827 करोड़ रुपये (अब तक का दूसरा सर्वाधिक वितरण)

• लोन बुक – 23,548 करोड़ रुपये की तुलना में 27,854 करोड़ रुपये। (वार्षिक वृद्धि: अब तक की दूसरी सबसे ऊंची वृद्धि)

• नेट वर्थ (निवल मूल्य) – 2,521 करोड़ रुपये की तुलना में 2,995 करोड़ रुपये, (19% बढ़ोतरी)

• शुद्ध एनपीए में कमी- 7.18% की तुलना में 5.61% (22% गिरावट)

 

इस अवसर पर, श्री प्रदीप कुमार दास, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, इरेडा ने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 की उल्लेखनीय उपलब्धियों को भारत सरकार के समर्थन और मार्गदर्शन के बगैर हासिल कर पाना संभव नहीं था। उन्होंने निरंतर मार्गदर्शन और सुविधाएं देने के लिए माननीय केंद्रीय विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री आर के सिंह का हार्दिक आभार जताया। श्री दास ने सचिव, एमएनआरई, निदेशक मंडल और एमएनआरई के वरिष्ठ अधिकारियों से लगातार मिलने वाले सहयोग के लिए कंपनी की ओर से आभार व्यक्त किया। सीएमडी ने इरेडा के कर्मचारियों की समर्पित टीम को उनकी प्रतिबद्धता और प्रयासों, जिसने उच्च स्तर के परिणामों को संभव बनाया, की सराहना की।

***

एमजी/एएम/आरकेएस/एसएस

 



(Release ID: 1723044) Visitor Counter : 225


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Punjabi