स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
टीकाकरण से जुड़े मिथकों को तोड़ना
आत्मनिर्भर भारत 3.0 मिशन कोविड सुरक्षा के अंतर्गत कोवैक्सीन उत्पादन जुलाई/अगस्त तक 6 करोड़ पहुंचेगा
कड़े गुणवत्ता नियंत्रण से नये उत्पादित टीकों के तत्काल वितरण पर रोक
कोवैक्सीन की हो चुकी आपूर्ति और आपूर्ति प्रक्रिया में मौजूद खुराकें 3.11 करोड़ से ज्यादा
जून के महीने में लगभग 90 लाख कोवैक्सीन खुराकों के लिये प्रतिबद्ध
Posted On:
28 MAY 2021 8:46PM by PIB Delhi
भारत सरकार इस साल 16 जनवरी से 'संपूर्ण सरकार' दृष्टिकोण के तहत एक प्रभावी टीकाकरण अभियान के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रयासों का समर्थन कर रही है। वैक्सीन खुराकों की उपलब्धता को आसान बनाये रखने के लिए, केंद्र सरकार लगातार वैक्सीन निर्माताओं के संपर्क में है और मई 2021 से राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लिए खरीद के विभिन्न विकल्प खोले गये हैं।
मीडिया में भारत बायोटेक के बेहिसाब टीकों से जुड़ी निराधार खबरें आयी हैं। ये खबरें गलत हैं, और मामले की पूरी जानकारी के अनुसार नहीं हैं।
ये दावा कि भारत बायोटेक के पास 6 करोड़ टीके हैं, इस मामले में रिपोर्ट करने वालों के बीच समझने में हुई गलती है।
स्वदेश में विकसित कोवैक्सीन टीके की मौजूदा उत्पादन क्षमता मई-जून 2021 तक दोगुना कर दी जायेगी, जिसके बाद जुलाई-अगस्त 2021 तक करीब 6-7 गुना बढ़ेगी, यानि उत्पादन अप्रैल 2021 के 1 करोड़ वैक्सीन खुराक से जुलाई-अगस्त तक 6-7 करोड़ वैक्सीन/माह तक बढ़ेगा। अनुमान है कि सितंबर तक यह करीब 10 करोड़ खुराक प्रति माह तक पहुंच जायेगा।
कोवैक्सीन की क्षमता में यह बढ़त स्वदेशी कोविड टीकों के विकास और उत्पादन में तेजी लाने के लिए भारत सरकार द्वारा घोषित और जैव प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा लागू आत्मनिर्भर भारत 3.0 मिशन कोविड सुरक्षा के अंतर्गत की गयी है।
चिकित्सा महत्व का एक जैविक उत्पाद होने के कारण वैक्सीन को तैयार करने और उसके गुणवत्ता परीक्षण में समय लगता है। उत्पाद की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिये इसे रातों रात नहीं किया जा सकता। इसलिये उत्पादन क्षमता में विस्तार के लिये भी एक नियंत्रित प्रक्रिया की जरूरत है और कुल उत्पादन में बढ़त का मतलब तत्काल आपूर्ति नहीं होता है।
28 मई 2021 की सुबह तक के आंकड़ों के अनुसार, भारत बायोटेक ने भारत सरकार को टीके की 2,76,66,860 खुराकों की आपूर्ति की है। इनमें से बर्बाद हुई खुराकों के साथ कुल 2,20,89,880 खुराकों की खपत सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा चलाये जा रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान में हुई हैं। इसके साथ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास टीके की 55,76,980 खुराक शेष उपलब्ध हैं। भारत सरकार और राज्यों को आपूर्ति की गई खुराक से अतिरिक्त इसी अवधि में निजी अस्पतालों को भी कोवैक्सिन की 13,65,760 खुराकें मिली हैं।
मई, 2021 के महीने में कोवैक्सिन की अतिरिक्त 21,54,440 खुराकों की आपूर्ति की जानी है। इससे अब तक आपूर्ति की गई और प्रक्रिया में मौजूद टीके की कुल खुराकों की संख्या 3,11,87,060 तक पहुंच जाती है। वैक्सीन निर्माता जून के महीने के लिए लगभग 90,00,000 खुराकों के लिये प्रतिबद्ध है।
******
एमजी/एएम/एसएस/एसएस
(Release ID: 1722608)
Visitor Counter : 289