विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय

इंडियन इम्यूनोलॉजिकल लिमिटेड, मिशन कोविड सुरक्षा के तहत कोवैक्सीन टीके के लिए औषधि पदार्थ का उत्पादन शुरू करेगा

Posted On: 28 MAY 2021 4:37PM by PIB Delhi

वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने के लिए, सरकार ने कुछ सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को मिशन कोविड सुरक्षा के तहत अनुदान देने का निर्णय लिया है। ऐसी ही एक कंपनी हैदराबाद स्थित इंडियन इम्यूनोलॉजिकल लिमिटेड (आईआईएल) है, जो सार्वजनिक क्षेत्र-पीएसयू कंपनी राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की एक सहायक कंपनी है।

आईआईएल और भारत बायोटेक के बीच एक तकनीकी सहयोग समझौता किया गया है। इसके अंतर्गत आईआईएल, भारत बायोटेक को कोवैक्सीन टीके के निर्माण के लिए आवश्यक औषधि पदार्थ की आपूर्ति करेगी। इंडियन इम्यूनोलॉजिकल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, डॉ. के. आनंद कुमार ने कहा कि आईआईएल, 15 जून से कोवैक्सीन के लिए औषधि पदार्थ का उत्पादन शुरू करने और जुलाई तक भारत बायोटेक लिमिटेड को पहली खेप भेजने की योजना बना रहा है।

डॉ. आनंद कुमार ने कहा कि उन्हें उम्मीद है भारतीय इम्यूनोलॉजिकल प्रति माह लगभग 10-15 मिलियन खुराक के लिए औषधि पदार्थ का उत्पादन कर सकेगी। डॉ. आनंद कुमार ने कहा कि यह शुरू में 2-3 मिलियन खुराक के लिए औषधि पदार्थ का उत्पादन करेगी और आगे चलकर प्रति माह 6-7 मिलियन खुराक के लिए औषधि पदार्थ का उत्पादन बढ़ाया जाएगा।

डॉ. कुमार ने बताया कि वे हैदराबाद के पास आईआईएल की करकापटला विनिर्माण इकाई को औषधि पदार्थ के उत्पादन के लिए जैव सुरक्षा स्तर-3 (बीएसएल-3) की सुविधा में परिवर्तित कर रहे हैं और इसके लिए एक अन्य ब्लॉक का निर्माण भी कर रहे हैं। आईआईएल एक अन्य कोविड-19 वैक्सीन पर भी काम कर रही है और वर्तमान में पशुओं पर इस वैक्सीन के परीक्षण चल रहे हैं। वैक्सीन का मानव परीक्षण अगले साल तक शुरू होने की उम्मीद है।

आत्मनिर्भर भारत 3.0 मिशन के तहत भारत सरकार द्वारा स्वदेशी कोविड टीकों के विकास और उत्पादन में तेजी लाने के लिए कोविड सुरक्षा की घोषणा की गई थी। यह योजना जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही है। इंडियन इम्यूनोलॉजिकल लिमिटेड (आईआईएल), हैदराबाद को उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए 60 करोड़ रुपये का अनुदान मंजूर किया गया है।

 

***

 

एमजी/एएम/एमकेएस/डीए


(Release ID: 1722550) Visitor Counter : 411