निर्वाचन आयोग

राज्यसभा का उप चुनाव- चुनाव स्थगन

Posted On: 28 MAY 2021 3:29PM by PIB Delhi

निम्नलिखित विवरण के अनुसार ऱाज्य सभा में एक आकस्मिक रिक्ति हैः

राज्य का नाम

सदस्य का नाम

रिक्ति का कारण

रिक्ति की तिथि

कार्यकाल

केरल

श्री जोस के. मणि

त्याग पत्र

11.01.2021

01.07.2024

2. जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के सेक्शन 151ए के प्रावधानों के अनुसार, रिक्तता की तिथि से 6 माह के अंदर रिक्ति को भरने की आवश्कता होती है बशर्ते रिक्ति के संबंध में कार्यकाल की शेष अवधि एक वर्ष या अधिक हो।

3. आयोग ने इस विषय की आज समीक्षा की है और निर्णय लिया है कि देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण यह उप चुनाव कराना तब तक उचित नहीं होगा जब तक महामारी की स्थिति में महत्वपूर्ण सुधार नहीं होता और उप चुनाव कराने के लिए स्थितियां अनुकूल नहीं होतीं।

  1. आयोग इस विषय में भविष्य में उचित समय पर संबंधित राज्यों तथा एनडीएमए/एसडीएमए जैसे अधिकृत प्राधिकारों के साथ महामारी की स्थिति का मूल्यांकन करके निर्णय लेगा।

****

एमजी/एएम/एजी/सीएस


(Release ID: 1722497) Visitor Counter : 234
Read this release in: English , Urdu , Tamil , Malayalam