संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

चक्रवात यास: दूरसंचार पर न्यूनतम रहा प्रभाव


चक्रवात की चेतावनी के लिए दूरसंचार नेटवर्क का व्यापक उपयोग

Posted On: 26 MAY 2021 7:52PM by PIB Delhi

पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों (एसडीएमए) द्वारा 24 मई और 25 मई 2021 को चक्रवात संबंधी चेतावनी संदेशों को मुफ्त में प्रसारित करने के लिए दूरसंचार विभाग (डीओटी)/ सीडीओटी के कॉमन अलर्ट प्रोटोकॉल (सीएपी) का व्यापक रूप से उपयोग किया गया। स्थानीय निवासियों को सचेत करते हुए स्थानीय भाषाओं में कुल 6 करोड़ से अधिक बल्क एसएमएस/ संदेश भेजे गए, इनमें से 3.87 करोड़ एसएमएस/ संदेश पश्चिम बंगाल में, 2.43 करोड़ ओडिशा में और 36.4 लाख आंध्र प्रदेश में भेजे गए।

इसके अलावा पहली बार वॉयस अलर्ट संदेश भी भेजे गए। यह सुविधा दूरसंचार विभाग द्वारा आउटबाउंड डायलर (ओबीडी) इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर का उपयोग करके दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (टीएसपी) की मदद से प्रदान की गई। स्थानीय भाषाओं में ओबीडी के माध्यम से 60 लाख से अधिक ग्राहकों (पश्चिम बंगाल में 36.5 लाख और ओडिशा में 21.5 लाख) तक पहुंच बनाई गई। दूरसंचार सेवा प्रदाताओं ने यह सेवा नि:शुल्क प्रदान की।

चक्रवात प्रभावित जिलों में पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुरा, दक्षिण 24 परगना एवं झारग्राम और ओडिशा के बालासोर, भद्रक, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, जाजपुर, क्योंझर एवं मयूरभंज शामिल हैं।

चक्रवात से पहले और आज भी सुबह एवं शाम 6 बजे दूरसंचार विभाग के सचिव स्तर पर समीक्षा एवं पुन:स्‍थापन कार्यों के लिए बैठकें आयोजित की गईं। इस बैठक में दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया एवं बीएसएनएल), बुनियादी ढांचा प्रदाताओं (एटीसी, इंडस, एसेंड, टॉवर विजन एवं समिट डिजिटल) और उनके एसोसिएशन टीएआईपीए ने भाग लिया। राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारियों से भी नियमित तौर पर फीडबैक लिया गया। दूरसंचार सचिव द्वारा निम्नलिखित जिलों में इंट्रा सर्कल रोमिंग (आईसीआर) के लिए आदेश दिए गए हैं।

पश्चिम बंगाल- पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुरा, झारग्राम और दक्षिण 24 परगना।

ओडिशा- बालासोर, भद्रक, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, जाजपुर, क्योंझर और मयूरभंज।

यह ग्राहकों/ सब्‍सक्राइबर को बिना किसी अतिरिक्त लागत के अपने क्षेत्र में जो भी दूरसंचार नेटवर्क उपलब्ध है उससे सेवाएं हासिल करने में समर्थ करेगा। चक्रवात के तट से टकराने से पहले प्रभावित होने की आशंका वाले जिलों में 1,000 से अधिक ऑप्टिकल फाइबर पुन:स्‍थापन टीमों को तैनात किया गया था।

बीएसएनएल के वरिष्ठ अधिकारियों को जिला स्तर पर नामित किया गया था ताकि वे जिला कलेक्टरों के साथ समन्वय स्‍थापित कर सकें। दूरसंचार विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और टीएसपी के पदाधिकारियों ने राज्यों की राजधानियों में राज्य नोडल अधिकारियों के साथ समन्वय स्‍थापित किया। दूरसंचार विभाग द्वारा समन्वित टीएसपी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रदाताओं के संयुक्त प्रयासों से क्षतिग्रस्त नेटवर्क की बहाली सुनिश्चित की गई है और यहां तक कि दूरसंचार नेटवर्क में न्यूनतम आउटेज भी जल्द बहाल हो जाएगा।

*************

 

एमजी/एएम/एसकेसी/एसएस  



(Release ID: 1722093) Visitor Counter : 212


Read this release in: English , Urdu , Bengali , Odia , Tamil