उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय

रबी विपणन वर्ष 2021-22 में किसानों के खाते में 56,059.54 करोड़ रुपये डीबीटी के जरिए स्थानांतरित किए गए


डीबीटी के माध्यम से पंजाब के किसानों को कुल देय भुगतान की 91 फीसदी राशि 23,402 करोड़ रुपये हस्तांतरित कर दी गई है

चालू रबी विपणन वर्ष में खरीद संचालन से 36.19 लाख गेहूं किसानों को लाभ हुआ

Posted On: 13 MAY 2021 7:57PM by PIB Delhi

रबी विपणन वर्ष 2021-22 के दौरान, मिशन "वन नेशन, वन एमएसपी, वन डीबीटी" को पहली बार एक मजबूत रूप मिला है। पंजाब और हरियाणा के किसानों ने अपने गेहूं की बिक्री के एवज में सीधे अपने बैंक खातों में भुगतान प्राप्त करना शुरू कर दिया है। अब देश भर में डीबीटी लागू कर दिया गया है।

पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में गेहूं की खरीद सुचारू रूप से चल रही है। 12 मई, 2021 तक 353.99 लाख मिट्रिक टन से अधिक गेंहू की खरीद की जा चुकी है। जबकि पिछले वर्ष इस मौसम में 268.91 लाख मिट्रिक टन के गेंहूं की खरीद की गई थी।

12 मई तक, देश में लगभग 56,059.54 करोड़ रुपये सीधे किसानों के खाते में स्थानांतरित किए गए हैं, जिसमें से 23,402 करोड़ रुपये, जो कि कुल देय भुगतान का 91 फीसदी है, पंजाब के किसानों को जारी किए गए हैं।

12 मई तक कुल 353.98 लाख मिट्रिक टन गेंहूं की खरीद में पंजाब द्वारा प्रमुख योगदान दिया गया है। इसके तहत राज्य से 131.14 लाख मिट्रिक टन 353.98 लाख मिट्रिक टन (37.04 फीसदी) खरीद की गई है। उसके बाद हरियाणा से 81.07 लाख मिट्रिक टन (22.90 फीसदी), मध्य प्रदेश से 103.71 लाख मिट्रिक टन (29.29 फीसदी) खरीददारी की गई है। इस सत्र में पंजाब औक हरियाणा ने पिछले साल की खरीद लक्ष्य के साथ वर्तमान लक्ष्य / अनुमान को पार कर लिया है । जो अभी तक की खरीद का रिकॉर्ड है।

इसके तहत अभी तक 36.19 लाख गेहूं किसानों ने  एमएसपी मूल्य पर आरएमएस खरीद का लाभ प्राप्त किया है। जो कि करीब 69912.61 करोड़ रुपये है।

 

****

एमजी/एएम/पीएस/डीए


(Release ID: 1718430) Visitor Counter : 221


Read this release in: English , Urdu , Punjabi , Telugu