सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
सरकार ने संविधान के 102वें संशोधन अधिनियम, 2018 से जुड़े उच्चतम न्यायालय के 5 मई, 2021 के फैसले पर समीक्षा याचिका दायर की
Posted On:
13 MAY 2021 7:46PM by PIB Delhi
माननीय उच्चतम न्यायालय के एक संवैधानिक पीठ ने 2020 की याचिका संख्या 938 श्री शिव संग्राम बनाम भारत संघ और संविधान के 102वें संशोधन अधिनियम, 2018 के प्रावधानों की व्याख्या से जुड़ी अन्य सिविल याचिकाओं के मामलों में 5 मई 2021 को फैसला सुना दिया है।
जैसा कि उच्चतम न्यायालय नियम, 2013 में व्यवस्था की गई है, उस क्रम में माननीय उच्चतम न्यायालय के फैसले की समीक्षा के लिए भारत संघ द्वारा 13 मई, 2021 को एक समीक्षा याचिका दायर की गई है।
*****
एमजी/एएम/एमपी/डीवी
(Release ID: 1718409)
Visitor Counter : 410