रक्षा मंत्रालय

पूर्व रक्षा चिकित्सक ई-संजीवनी ओपीडी पर ऑनलाइन परामर्श उपलब्ध कराएंगे

प्रविष्टि तिथि: 07 MAY 2021 4:53PM by PIB Delhi

पूर्व रक्षा चिकित्सक अब देश के सभी नागरिकों को ई-संजीवनी ओपीडी पर ऑनलाइन परामर्श प्रदान करेंगे। पूर्व सैनिक देश के लिये आगे आए हैं और उन्होंने चिकित्सकीय देखभाल की जरूरत के लिए अपनी सेवाओं की पेशकश की है। रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार और आर्म्ड फोर्सेज़ मेडिकल सर्विसेज़ (एएफएमएस) के सर्जन वाइस एडमिरल रजत दत्ता ने दिनांक 7 मई, 2021 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी सेवाएं देने के लिए आगे आए पूर्व रक्षा चिकित्सकों को संबोधित किया। कोई भी नागरिक वेबसाइट https://esanjeevaniopd.in पर इस सेवा का लाभ उठा सकता है।

ई-संजीवनी ओपीडी सरकार का एक प्रमुख टेलीमेडिसिन प्लेटफॉर्म है जो स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तत्वावधान में सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (सी-डैक) मोहाली द्वारा विकसित किया गया है। यह भारतीय नागरिकों को मुफ्त परामर्श प्रदान करता है और बहुत अच्छी तरह से काम कर रहा है। हालांकि कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण डॉक्टरों की मांग बढ़ रही है और अधिक संख्या में डॉक्टरों को कोविड वार्ड की ड्यूटी के लिए बाहर भेजा जा रहा है। पूर्व रक्षा चिकित्सक लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।

एकीकृत रक्षा स्टाफ (आईडीएस) मुख्यालय की चिकित्सा शाखा सेवारत और सेवानिवृत्त रक्षा कर्मियों के लिए टेलीमेडिसिन सेवा प्रदान कर रही है और नागरिकों के लिये स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और एनआईसी के साथ समन्वय कर रहा है। डिप्टी चीफ आईडीएस (मेडिकल) लेफ्टिनेंट जनरल माधुरी कानिटकर ने सेवानिवृत्त एएफएमएस डॉक्टरों की बिरादरी से आग्रह किया है कि वे इस मंच से जुड़ें तथा जब देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है तो नागरिकों को बहुमूल्य परामर्श प्रदान करें ।

रिटायर्ड डिफेंस डॉक्टरों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और जल्द ही और डॉक्टर्स के भी इसमें शामिल होने की उम्मीद है। इसके साथ ही पूर्व रक्षा चिकित्सकों की एक अलग राष्ट्र व्यापी ओपीडी की परिकल्पना की गई है। उनके व्यापक अनुभव और विशेषज्ञता से लोगों को अपने घरों से परामर्श प्राप्त करने और वर्तमान स्थिति से उबरने में मदद मिलेगी।

***

एमजी/एएम/एबी/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 1717307) आगंतुक पटल : 284
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Punjabi , Tamil , Telugu