वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय

कोविड-19 महामारी के बीच डीपीआईआईटी का कंट्रोल रूम आंतरिक व्यापार, विनिर्माण, वितरण और आवश्यक वस्तुओं की लॉजिस्टिकस की निगरानी करेगा

Posted On: 23 APR 2021 6:38PM by PIB Delhi

भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय के उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग ने कोविड-19 की वजह से विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के बीच वस्तुओं के विनिर्माण और उऩके वितरण की स्थिति, आम आदमी के लिए आवश्यक वस्तुओं के वितरण और विभिन्न कठिनाइयों का सामना कर रहे संबंधित पक्षों की निगरानी करने का फैसला किया है। डीपीआईआईटी कोविड-19 महामारी के दौरान आवश्यक वस्तुओं के घरेलू व्यापार, विनिर्माण, वितरण और लॉजिस्टिक के मुद्दों की निगरानी के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित कर रहा है। किसी भी निर्माण, परिवहन, वितरण, थोक या ई-कॉमर्स कंपनियों को माल के परिवहन और वितरण या संसाधनों के वितरण में कठिनाइयों का सामना करने की स्थिति में, निम्नलिखित टेलीफोन नंबर/ईमेल पर जानकारी दी जा सकती है:

 

टेलिफोन नंबर:  (011) 23062383, 23062975

ई-मेल: dpiit-controlroom[at]gov[dot]in

 

उपरोक्त टेलीफोन नंबर सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक 24 अप्रैल, 2021 से प्रभावी रहेंगे। इस नियंत्रण कक्ष के माध्यम से विभिन्न हितधारकों द्वारा रिपोर्ट किए गए मुद्दों को संबंधित राज्य / संघ राज्य सरकारों के द्वारा देखा जाएगा।

 

****

एमजी/एएम/पीएस/डीवी



(Release ID: 1713638) Visitor Counter : 198


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Malayalam