रक्षा मंत्रालय

स्वदेश निर्मित आईएनएएस 323 को गोवा में एएलएच एमके III की पहली इकाई के रूप में नौसेना में किया गया शामिल

Posted On: 19 APR 2021 7:25PM by PIB Delhi

स्वदेश निर्मित एएलएच एमके III हेलीकॉप्टर की पहली इकाई भारतीय नौसेना एयर स्क्वाड्रन (आईएनएएस) 323 को दिनांक 19 अप्रैल, 21 को आईएनएस हंसा गोवा में माननीय रक्षा राज्य मंत्री श्री श्रीपाद नाइक और पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल आर हरि कुमार की उपस्थिति में भारतीय नौसेना में कमीशन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए माननीय रक्षा मंत्री ने कहा कि आईएनएएस 323 को शुरू करना समुद्री सुरक्षा बढ़ाने और राष्ट्र के समुद्री हितों की रक्षा के प्रयासों में एक और मील का पत्थर साबित हुआ है, साथ ही यह आत्मनिर्भर भारत की भावना का प्रतीक भी है ।

यह स्क्वाड्रन हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा निर्मित शक्ति इंजन के साथ तीन अत्याधुनिक मल्टीरोल हेलीकाप्टर एएलएच एमके III का संचालन करेगी। एएलएच के एमके III संस्करण में सभी ग्लास कॉकपिट हैं और इसका उपयोग खोज और बचाव, विशेष अभियानों और तटीय निगरानी के लिए किया जाएगा। 16 एयरक्राफ्ट की खरीद चल रही है और इनको चरणबद्ध तरीके से भारतीय नौसेना को सौंपा जा रहा है ।

आईएनएएस 323 की कमान कमांडर समिक नंदी के पास है जो एक व्यापक परिचालन अनुभव वाले निपुण और अनुभवी एएलएच पायलट हैं ।

****

एमजी/एएम/एबी/एनके


(Release ID: 1712813) Visitor Counter : 367


Read this release in: English , Urdu , Punjabi