स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

कोविड-19 टीकाकरण-दिवस 88


टीका उत्सव के तीसरे दिन, भारत में कुल टीकाकरण कवरेज ने 11 करोड़ खुराक को पार किया

पिछले तीन दिनों में टीका उत्सव के दौरान करीब 1 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी गईं

आज रात 8 बजे तक देश भर में 25 लाख से अधिक खुराक दी गईं

Posted On: 13 APR 2021 9:04PM by PIB Delhi

देशव्यापी टीका उत्सव के तीसरे दिन कुल टीकाकरण ने 11 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया। आज रात 8 बजे तक, 25 लाख से अधिक वैक्सीन की खुराक दी गईं, औसतन प्रतिदिन 45,000 कोविड टीकाकरण केंद्र (सीवीसी) परिचालन में होते हैं, जबकि आज 67,893 सीवीसी परिचालन में थे, जो 21,000 से अधिक परिचालित टीकाकरण केंद्रों की वृद्धि को दिखाते हैं। कार्यस्थल पर किए गए टीकाकरण ने भी लाभार्थियों की संख्या को बढ़ाने में मदद की है।

आज रात 8 बजे अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार देश में दी जा चुकी कोविड 19 वैक्सीन की खुराकों की कुल संख्या 11,10,33,925 है। भारत में 10 अप्रैल 20201 को टीकाकरण के 85वें दिन कुल 10,12,84,282 टीकाकरण किया गया है।

11 करोड़ के आंकड़ों में 90,48,079 हेल्थकेयर वर्कर्स (एचसीडब्ल्यू) शामिल हैं, जिन्होंने पहली खुराक ली है और 55,80,569 एचसीडब्ल्यू जिन्होंने दूसरी खुराक ली है, पहली खुराक लेने वाले 1,01,33,706 फ्रंटलाइन वर्कर्स (एफएलडब्ल्यू) हैं, जबकि दूसरी खुराक लेने वाले 50,09,457 फ्रंटलाइन वर्कर्स (एफएलडब्ल्यू) हैं, 45 से 60 वर्ष की आयु के पहली खुराक लेने वाले लाभार्थी 3,55,65,610 है जबकि 45 से 60 वर्ष की आयु के दूसरी खुराक लेने वाले लाभार्थी 8,17,955 हैं, 60 वर्ष से अधिक आयु के पहली खुराक लेने वाले लाभार्थी 4,24,18,287 हैं जबकि 60 वर्ष से अधिक आयु के दूसरी खुराक लेने वाले लाभार्थी 24,60,262 हैं।  

 

एचसीडब्ल्यू

एफएलडब्ल्यू

45 से 60 वर्ष की आयु

60 वर्ष से अधिक आयु

कुल उपलब्धि

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

90,48,079

55,80,569

1,01,33,706

50,09,457

3,55,65,610

8,17,955

4,24,18,287

24,60,262

9,71,65,682

1,38,68,243

 

आज रात 8 बजे तक राष्ट्रव्यापी कोविड 19 टीकाकरण के 88वें दिन कुल 25,00,883 वैक्सीन की खुराक दी गईं। अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार इनमें से 21,22,686 लाभार्थियों को पहली खुराक के लिए टीका लगाया गया और 3,78,197 लाभार्थियों को टीके की दूसरी खुराक मिली। आज देर रात तक अंतिम रिपोर्ट पूरी हो जाएगी।

 

तिथि: 13th अप्रैल 2021 (88th दिन)

एचसीडब्ल्यू

एफएलडब्ल्यू

45 से 60 वर्ष की आयु

60 वर्ष से अधिक आयु

कुल उपलब्धि

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

14,462

22,466

55,156

90,245

13,47,435

58,301

7,05,633

2,07,185

21,22,686

3,78,197

 

***

एमजी/एएम/एसएस/डीवी



(Release ID: 1712542) Visitor Counter : 155


Read this release in: English , Marathi , Bengali , Punjabi