राष्ट्रपति सचिवालय

राष्ट्रपति ने चैत्र शुक्लादि, उगादि, गुड़ी पड़वा, चेटीचंड, वैशाखी, विशु, नवरेह और साजिबु चैरोबा की पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं दीं

Posted On: 12 APR 2021 8:52PM by PIB Delhi

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने चैत्र शुक्लादि, उगादि, गुड़ी पड़वा, चेटीचंड, वैशाखी, विशु, नवरेह और साजिबु चैरोबा की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा हैः-

“चैत्र शुक्लादि, उगादि, गुड़ी पड़वा, चेटीचंड, वैशाखी, विशु, नवरेह और साजिबु चैरोबा त्योहारों के पावन अवसर पर मैं सभी नागरिकों को शुभकामनाएं देता हूं।

नववर्ष के शुभारंभ के अवसर पर ये त्योहार देशभर में अलग-अलग तरह से मनाए जाते हैं, जो विविधता में एकता के प्रतीक हैं। वे हमारे देश की समृद्ध संस्कृति को भी प्रदर्शित करते हैं, जो इन त्योहारों को मनाए जाने के तरीकों से स्पष्ट है।

ईश्वर करे, ये उल्लासमय त्योहार हमारे समाज में समृद्धि, सामंजस्य तथा एकता की भावना को सुदृढ़ करें और लोगों के बीच सद्भावना और बंधुत्व को प्रोत्साहित करें। ”

 

राष्ट्रपति का संदेश पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक करें-

***

एमजी/एएम/एसकेजे/एचबी



(Release ID: 1711350) Visitor Counter : 182


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Assamese