भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग

सीसीआई ने सुंदरम एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा प्रिंसिपल एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, प्रिंसिपल ट्रस्टी कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, प्रिंसिपल रिटायरमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रहण संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी

Posted On: 06 APR 2021 5:59PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने सुंदरम एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा प्रिंसिपल एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, प्रिंसिपल ट्रस्टी कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, प्रिंसिपल रिटायरमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रहण संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

प्रस्ताव के अनुसार (1) प्रिंसिपल एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (पीएएमपीएल) (2) प्रिंसिपल ट्रस्टी कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (पीटीसीपीएल) और (3) प्रिंसिपल रिटायरमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड (पीआरएपीएल) कंपनियों के इश्यूड और चुकता पूंजी के तहत जारी इक्विटी शेयर की 100 फीसदी हिस्सेदारी अधिग्रहण के तहत सुंदरम एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (एसएएमसी) के पास होगी। इसी तरह प्रिंसिपल म्युचुअल फंड (पीएमएफ) की सभी स्कीम सुंदरम म्युचुअल फंड को हस्तांतरित हो जाएगी। इसी तरह पीएमस की ट्रस्टीशिप और प्रबंधन सुंदरम ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड (एसटीसीएल) और एसएएमसी को प्रस्ताव के अनुसार क्रमश: हस्तांतरित हो जाएंगी।

            भारत में गठित एसएएमसी एक सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी है। यह सुंदरम फाइनेंस लिमिटेड (एसएफएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। एसएएमसी, एसएमएफ की इन्वेस्टमेंट मैनेजर है जो निवेशकों की निवेश जरूरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न जोखिम,रिवार्ड और उनकी नकदी जरूरतों के आधार पर पूंजी का प्रबंधन करती है।

पीएएमपीएल, पीएमएफ को एसेट प्रबंधन सेवाएं प्रदान करने और पीएमएफ स्कीम के संचालन / प्रबंधन का बिजनेस करती है।

पीटीसीपीएल, पीएमएफ को ट्रस्टीशिप सेवाएं प्रदान करने का बिजनेस करती है।

            पीआरएपीएल (1) लंबी अवधि के निवेश और रिटायरमेंट योजनाओं और सलाहकार के रूप में सेवाएं प्रदान करती है। (2) बीमा उत्पादों की खरीद, पूंजी प्रबंधन और वितरण से संबंधित सेवाएं प्रदान करती है। और (3) भारत में म्युचुअल फंड हाउस के साथ मिलकर म्युचुअल फंड वितरण का काम करती है।


 
इस संबंध में सीसीआई विस्तृत आदेश जारी करेगा।

***

एमजी/एएम/पीएस


(Release ID: 1709907) Visitor Counter : 307