कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय

खाड़ी देशों से लौटने वाले नागरिकों की सहायता

Posted On: 12 FEB 2021 4:45PM by PIB Delhi

भारत सरकार ने वंदे भारत मिशन (वीबीएम) के तहत लौटने वाले नागरिकों की स्किल मैपिंग के लिए स्वदेश (एसडब्लूएडीईएस यानी रोजगार में मदद के लिए कुशल कामगारों का आगमन डेटाबेस) नामक पहल शुरू की। स्वदेश कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, नागर विमानन मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की संयुक्त पहल है, जिसका उद्देश्य अपने कौशल और अनुभव के आधार पर लौटने वाले नागरिकों का एक डेटाबेस तैयार करना है। वापस आ रहे नागरिकों को एक ऑनलाइन स्किल कार्ड भरना होता है, जिसमें उनके कार्य क्षेत्र, नौकरी का पद, रोजगार और अनुभव के वर्षों का विवरण देना होता है। 25 जनवरी 2021 तक 30,500 से ज्यादा नागरिकों ने स्वदेश कौशल कार्ड के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें से 24,500 से ज्यादा (~80 प्रतिशत) नागरिक खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के देशों (यूएई, सऊदी अरब, ओमान, कतर, कुवैत और बहरीन) से लौट आए हैं।

 

स्वदेश पंजीकरण के विवरण को स्किल इंडिया के असीम (एएसईईएम यानी आत्मनिर्भर कुशल कर्मचारी नियोक्ता मैपिंग) पोर्टल के साथ एकीकृत किया गया है। वर्तमान में 800+ नियोक्ता असीम पोर्टल पर पंजीकृत हैं और उन्होंने भारत में 5 लाख से ज्यादा कर्मचारियों की संयुक्त मांग की है। असीम के माध्यम से स्वदेश उम्मीदवारों को उनके हिसाब से प्रासंगिक नौकरी के अवसर प्रदान करने के लिए नियोक्ता तक विशिष्ट पहुंच भी उपलब्ध कराई जा रही है। विभिन्न देशों के साथ समझौता ज्ञापन/सहयोग ज्ञापन के तहत खाड़ी देशों से लौटने वाले लोगों समेत अन्य कामगारों के लिए माइग्रेशन कॉरिडोर सहित अन्य देशों में काम करने की गुंजाइश है।

 

एमजी/एएम/एएस



(Release ID: 1709465) Visitor Counter : 218


Read this release in: English , Urdu , Marathi