वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय

एपीडा और अजरबैजान स्थित भारतीय दूतावास ने सीआईएस देश में बासमती चावल का निर्यात बढ़ाने के लिए अजरबैजान के साथ वर्चुअल क्रेता-बिक्रेता बैठक का आयोजन किया

Posted On: 15 JAN 2021 5:40PM by PIB Delhi

भारत के कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यातों की निर्यात क्षमता को बढ़ावा देने के लिए, एपीडा ने आज अजरबैजान स्थित भारतीय दूतावास के सहयोग से एक वर्चुअल क्रेता-बिक्रेता (बीएसएम) बैठक का आयोजन किया है। यह बैठक संबंधित सरकारों और व्यापार के प्रमुख हितधारकों को बासमती चावल के निर्यात में भारत और अजरबैजान के बीच कार्यनीतिक सहयोग को सुदृढ़ बनाने के लिए एक समान मंच पर लेकर आई।

जारी कोविड-19 महामारी के कारण निर्यात संवर्धन कार्यक्रमों का व्यवहारिक रूप से आयोजन संभव नहीं था। एपीडा ने भारत और अजरबैजान के निर्यातकों और आयातकों को एक मंच उपलब्ध कराने के लिए वर्चुअल बीएसएम का आयोजन करने की पहल की।

अजरबैजान के साथ वर्चुअल बीएसएम एपीडा द्वारा विभिन्न देशों के साथ आयोजित ऐसे कार्यक्रमों की श्रंखला का 16वां बीएसएम है। इससे पहले ऐसे वर्चुअल-बीएसएम का पहली बार आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ किया गया था। इसके बाद कुवैत, इंडोनेशिया, स्विटजरलैंड, बेल्जियम, ईरान, दक्षिण अफ्रीका, जर्मनी, अमेरिका, कनाडा और आस्ट्रेलिया, थाइलैंड और नेपाल के साथ बीएसएम का आयोजन किया गया।

वर्चुअल बीएसएम के दौरान बासमती चावल के अग्रणी निर्यातकों द्वारा प्रस्तुतियां की गईं। अजरबैजान के नेशनल कंफेडेरेशन ऑफ इंटरप्रेन्योर्स (इंप्लायर्स) ऑर्गनाइजेशन ने भारत से बासमती चावल आयातों की उनकी आवश्यकताओं या मानकों की व्याख्या की।

वर्चुअल बीएसएम में अजरबैजान में भारत के राजदूत श्री बी वानलालवावना, एपीडा के अध्यक्ष डॉ. एम. अंगमूत्थू, एपीडा के महाप्रबंधक श्री एस एस नायर, एपीडा के सचिव डॉ. सुधांशु, एपीडा के निदेशक (बीईडीएफ) डॉ. डी डी के शर्मा, अजरबैजान के नेशनल कंफेडेरेशन ऑफ इंटरप्रेन्योर्स (इंप्लायर्स) ऑर्गनाइजेशन के उप महासचिव श्री फुवादहम्बाटोव तथा एपीडा एवं भारतीय दूतावास, अजरबैजान के वरिष्ठ अधिकारियों, भारतीय बासमती चावल निर्यातकों तथा अजरबैजान के चावल आयातकों ने भाग लिया।

जब से कोविड महामारी फैली है भारत द्वारा कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य क्षेत्र में गठबंधन के लिए नए अवसरों की खोज के लिए सीआईएस व्यापार साझेदारों की दिशा में फोकस लगातार बढ़ा है।

 

एमजी/एएम/एसकेजे/डीसी

 



(Release ID: 1709342) Visitor Counter : 95


Read this release in: English , Urdu , Marathi