वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय

दिसंबर 2020 के लिए भारत के मर्चेंडाइज व्‍यापार के प्रारंभिक आंकड़े


दिसंबर 2020 में भारत का मर्चेंडाइज निर्यात 26.89 बिलियन अमरीकी डॉलर था, जबकि दिसंबर 2019 में यह निर्यात 27.11 बिलियन अमरीकी डॉलर रहा था, इस प्रकार निर्यात में 0.80 प्रतिशत की मामूली गिरावट दर्ज हुई

दिसंबर 2020 में भारत का मर्चेंडाइज आयात 42.60 बिलियन अमरीकी डॉलर का था, जबकि दिसंबर 2019 में यह 39.59 बिलियन अमरीकी डॉलर रहा था, इस प्रकार इसमें 7.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई

दिसंबर 2020 में भारत केवल आयातक ही रहा और इसका व्‍यापार घाटा 15.71 बिलियन अमरीकी डॉलर रहा, जबकि दिसंबर 2019 में व्‍यापार घाटा 12.49 बिलियन अमरीकी डॉलर का रहा था

निर्यात के 5 शीर्ष कमोडिटी समूहों में दिसंबर 2019 की तुलना में दिसंबर 2020 के दौरान सकारात्मक वृद्धि दर्ज हुई है अन्‍यत अनाजों (262.62 प्रतिशत), ऑयल मील्‍स (192.60 प्रतिशत), लौह अयस्क (69.26 प्रतिशत), अनाजों से तैयार खाद्य एवं विविध प्रसंस्कृत वस्‍तुएं (45.41 प्रतिशत) और फ्लोर कवरिंग सहित जूट विनिर्माण (21.93 प्रतिशत) की में बढ़ोतरी दर्ज हुई

आयात के शीर्ष 5 कमोडिटी समूहों में दिसंबर 2019 की तुलना में दिसम्‍बर 2020 में गिरावट दर्ज हुई, चांदी (-90.52 प्रतिशत), न्यूजप्रिंट (-76.27 प्रतिशत), चमड़ा और चमड़ा उत्पाद (-38.93प्रतिशत), परिवहन उपकरण (-32.05 प्रतिशत) ), कॉटन रॉ एंड वेस्ट (-28.79 प्रतिशत) में भी गिरावट दर्ज हुई

दिसंबर 2020 में गैर-पेट्रोलियम, गैर-जवाहरात और आभूषणों का निर्यात 22.15 बिलियन अमरीकी डॉलर का रहा, जबकि दिसंबर 2019 में यह निर्यात 21.06 बिलियन अमरीकी डॉलर का रहा था, इस प्रकार निर्यात में 5.17 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई

दिसंबर 2020 में गैर-तेल और जवाहरात तथा आभूषण रहित निर्यात 26.10 बिलियन अमरीकी डॉलर का रहा, जबकि दिसंबर 2019 में निर्यात 24.07 बिलियन अमरीकी डॉलर का रहा था, इस प्रकार 8.42 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई

Posted On: 02 JAN 2021 9:59AM by PIB Delhi

 दिसंबर 2020 में भारत का मर्केंडाइज निर्यात 26.89 बिलियन अमरीकी डॉलर रहा, जबकि दिसंबर 2019 में यह 27.11 बिलियन अमरीकी डॉलर का रहा था। इस प्रकार इसमें 0.80 प्रतिशत की मामूली गिरावट दर्ज हुई। अप्रैल-दिसंबर 2020-21 के दौरान निर्यात 200.55 बिलियन अमरीकी डॉलर का रहा, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान यह निर्यात 238.27 बिलियन अमरीकी डॉलर का रहा था। इस प्रकार इसने 15.8 प्रतिशत की  नकारात्मक वृद्धि दर्शायी।

दिसंबर 2020 में भारत का मर्केंडाइज आयात 42.60 बिलियन अमरीकी डॉलर का रहा था, जबकि दिसंबर 2019 में यह 39.59 बिलियन अमरीकी डॉलर का रहा था। इस प्रकार इसमें 7.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई। अप्रैल-दिसंबर 2020-21 के दौरान मर्केंडाइज आयात 258.29 बिलियन अमरीकी डॉलर का रहा था, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान यह 364.18 बिलियन अमरीकी डॉलर का था। इस प्रकार इसमें 29.08 प्रतिशत की नकारात्मक वृद्धि दर्ज हुई।

इस प्रकार भारत दिसंबर 2020 में केवल आयातक ही रहा और इसका व्‍यापार घाटा 15.71 बिलियन अमरीकी डॉलर का रहा, जबकि पिछले वर्ष व्यापार घाटा 12.49 बिलियन अमरीकी डॉलर का रहा था। इस प्रकार व्यापार घाटे में 25.78 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

दिसंबर 2020 में, गैर-पेट्रोलियम पदार्थों का निर्यात मूल्‍य 24.73 बिलियन अमरीकी डॉलर का था, इस प्रकार दिसंबर 2019 की तुलना में 5.33 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्ज हुई। दिसंबर 2020 में गैर-पेट्रोलियम, गैर-जवाहरात और आभूषण निर्यात का मूल्य 22.15 बिलियन अमरीकी डॉलर रहा, जबकि दिसंबर 2019 में 21.06 बिलियन अमरीकी डॉलर मूल्‍य का निर्यात हुई था। इसमें 5.17 प्रतिशत की सकारात्मक बढ़ोतरी दर्ज हुई है। अप्रैल-दिसंबर 2020-21 के दौरान गैर-पेट्रोलियम और गैर-जवाहरात और आभूषण निर्यात मूल्य 166.26 बिलियन अमरीकी डॉलर रहा, जबकि 2019-20 की इसी अवधि में निर्यात 178.15 बिलियन अमरीकी डॉलर मूल्‍य का हुआ था। इस प्रकार 6.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई।

दिसंबर 2020 में, तेल आयात 9.61 बिलियन अमरीकी डॉलर का हुआ, जबकि दिसंबर 2019 में यह आयात 10.72 बिलियन अमरीकी डॉलर का रहा था। इस प्रकार आयात में  10.37 प्रतिशत की गिरावट आई। अप्रैल-दिसंबर 2020-21 में तेल का आयात 53.71 बिलियन अमरीकी डॉलर का रहा, जबकि पिछले वर्ष यह 96.71 बिलियन अमरीकी डॉलर का रहा था। इस प्रकार तेल आयात में 44.76 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई।

दिसंबर 2020 में गैर-तेल आयात 33.0 बिलियन अमरीकी डॉलर होने का अनुमान है, जबकि दिसंबर 2019 में तेल आयात 28.88 बिलियन अमरीकी डॉलर का रहा था, जो 14.27 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। अप्रैल-दिसंबर 2020-21 में गैर-तेल आयात 20.4.57 बिलियन अमरीकी डॉलर रहा, जबकि पिछले वर्ष यह आयात 267.47 बिलियन अमरीकी डॉलर का रहा था। इस प्रकार पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 23.52 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

दिसंबर 2020 में गैर-तेल और गैर-जवाहरात और आभूषण (सोना, चांदी और कीमती धातुएं) का आयात 26.10 बिलियन अमरीकी डॉलर का हुआ, जो दिसंबर 2019 में हुए 24.07 बिलियन अमरीकी डॉलर के मुकाबले 8.42 प्रतिशत की सकारात्‍मक वृद्धि को दर्शाता है। अप्रैल-दिसंबर 2020-21 में गैर-तेल, गैर-जवाहरात एवं आभूषण आयात 175.29 बिलियन अमरीकी डॉलर का रहा, जो अप्रैल-दिसंबर 2019-20 में ऐसे 224.96 बिलियन अमरीकी डॉलर के आयात के मुकाबले 22.08 प्रतिशत की नकारात्मक वृद्धि को दर्शाता है।

दिसंबर 2019 की तुलना में दिसंबर 2020 के दौरान सकारात्मक बढ़ोतरी दर्ज करने वाले प्रमुख निर्यात जिंस इस प्रकार है :- अन्य अनाज (262.62%), ऑयल मील्‍स (192.60%), लौह अयस्क (69.26%), अनाज के उत्‍पाद एवं विविध प्रसंस्कृत वस्तुएं (45.41) %), फ्लोर कवरिंग सहित जूट विनिर्माण (21.93%), हस्तशिल्प (हाथ से बुने कालीन को छोड़कर) (21.70%), कालीन (21.12%), सिरेमिक उत्पाद और कांच के बने पदार्थ (19.11%), औषधि‍ और फार्मास्यूटिकल्स (17.44%), मसाले (17.06%), इलेक्ट्रॉनिक सामान (16.44%), फल और सब्जियां (12.82) आर्गेनिक और गैर-आर्गेनिक रासायन (10.73%) कॉटन यार्न/फैब्रिक, हैंडलूम उत्‍पाद आदि (10.09%), चावल   (8.60%), मांस, डेयरी और पोल्‍ट्री उत्‍पाद (6.79%), जवाहरात एवं आभूषण (6.75%), मीका, कोयला और अन्य अयस्क, खनिज प्रक्रिया सहित (6.02%), चाय (4.47%), इंजीनियरिंग सामान (0.12%) शामिल हैं।

निर्यात की प्रमुख वस्तुएं जिन्‍होंने दिसंबर 2019 की तुलना में दिसंबर 2020 के दौरान नकारात्मक वृद्धि दर्ज की हैं इस प्रकार हैं:- पेट्रोलियम उत्पाद (40.47%), तिलहन (31.80%), चमड़ा और चमड़ा विनिर्माण (17.74%), कॉफी (16.39%), सभी टेक्‍सटाइल्‍स के आरएमजी (15.07%), मानव निर्मित यार्न / कपड़े / मेड-अप आदि (14.61%), समुद्री उत्पाद (14.27%), काजू (12.04%), प्लास्टिक और लिनोलियम (7.43%), तंबाकू (4.95%)।

पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में दिसंबर 2020 में सकारात्मक वृद्धि दर्शाने वाले आयात के प्रमुख कमोडिटी समूह इस प्रकार हैं:- दालें (245.15%), सल्फर और अनरोसटिड आयरन पाइराइट्स (197.41%), सोना (81.82%), वनस्पति तेल (43.50%), रासायनिक सामग्री और उत्पाद (41.51%), डाइंग / टैनिंग / रंग सामग्री (32.64%), कृत्रिम रेजिन, प्लास्टिक सामग्री, आदि (32.20%), अलौह धातु (28.11%), कार्बनिक और अकार्बनिक रसायन (23.30%), इलेक्ट्रॉनिक सामान (20.90%), टेक्सटाइल यार्न फैब्रिक, तैयार वस्‍तुएं (18.39%), प्रोजेक्ट गुड्स (15.27%), लकड़ी और लकड़ी उत्‍पाद (14.03%), मशीन टूल्स (13.46%), आयरन एंड स्टील (12.67%), मोती, कीमती और अर्द्ध कीमती पत्थर (7.81%), उर्वरक कच्चा और विनिर्मित (1.42%), औषधीय और औषधि उत्पाद (1.2%), मशीनरी, इलेक्ट्रिकल और गैर-इलेक्ट्रिकल (0.57%), फल और सब्जियां (0.34%) है।

पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में दिसंबर 2020 में नकारात्मक वृद्धि दिखाने वाले आयात के प्रमुख कमोडिटी समूह हैं: चांदी (90.52%), न्यूजप्रिंट (76.27%), चमड़ा और चमड़ा उत्पाद (38.93%), परिवहन उपकरण (32.05%), कॉटन, कच्‍चा एवं अपशिष्ट (28.79%), धात्विक लौह अयस्‍क एवं अन्य खनिज (24.42%), पल्प एंड वेस्ट पेपर (12.11%), पेट्रोलियम, क्रूड और उत्पाद (10.37%), कोयला, कोक और ब्रिकेट, इत्यादि (7.27%)। उपकरण, व्‍यावसायिक उपकरण एवं ऑप्टिकल वस्‍तुएं, आदि (1.54%)।

 

मर्केंडाइज व्‍यापार प्रारंभिक आंकड़े, दिसम्‍बर 2020

सारांश मूल्‍य बिलियन अमरीकी डॉलर में

 

योग

गैर-पेट्रोलियम

गैर-पेट्रोलियम और गैर जवाहरात एवं आभूषण

 

2019-20

2020-21

प्रतिशत परिवर्तन

2019-20

2020-21

प्रतिशत परिवर्तन

2019-20

2020-21

प्रतिशत परिवर्तन

निर्यात

27.11

26.89

-0.80

23.48

24.73

5.33

21.06

22.15

5.17

 

आयात

39.59

42.60

7.6

28.88

33.00

14.27

24.07

26.10

8.42

 

घाटा

-12.48

-15.71

-25.88

-5.4

-8.27

-53.15

-3.01

-3.95

-31.23

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

शीर्ष कमोडिटी समूहों में परिवर्तन

मूल्‍य मिलियन अमरीकी डॉलर में

 

दिसंबर 2019 की तुलना में दिसंबर 2020 में शीर्ष बढ़ोतरी

दिसंबर 2019 की तुलना में दिसंबर 2020 में शीर्ष गिरावट

 

कमोडिटी समूह

मूल्‍य में परिवर्ततन

प्रतिशत परिवर्तन

कमोडिटी समूह

मूल्‍य में परिवर्ततन

प्रतिशत परिवर्तन

निर्यात

ड्रग्स और फार्मास्यूटिकल्स

327.27

17.44

पेट्रोलियम उत्पाद

-1469.85

-40.47

कार्बनिक और अकार्बनिक

202.28

10.73

सभी टेक्‍सटाइल का आरएमजी

-212.11

-15.07

इलेक्ट्रॉनिक सामान

176.75

16.44

समुद्री उत्पाद

-93.69

-14.27

आयात

सोना

2018.55

81.82

पेट्रोलियम, क्रूड और उत्पाद

-1111.28

-10.37

इलेक्ट्रॉनिक सामान

870.95

20.90

परिवहन उपकरण

-1029.51

-32.05

वनस्पति तेल

366.96

43.50

धात्विक लौह अयस्‍क एवं अन्य खनिज

-137.08

-24.42

 

***

एमजी/एएम/आईपीएस/वीके

 


(Release ID: 1709334) Visitor Counter : 211