नीति आयोग
भारत सरकार ने अनुबंध और सुलह तंत्र को लागू करने की ओर कदम बढ़ाया
Posted On:
22 MAR 2021 7:32PM by PIB Delhi
अनुबंध और सुलह तंत्र को लागू करने पर जोर देने के लिए नीति आयोग ने दो कार्यबल का गठन किया है। संविदा के प्रवर्तन को लेकर गठित कार्यबल इस संबंध में एक नीतिगत ढांचे के लिए अपनी सिफारिश देगा। वहीं सुलह तंत्र पर गठित कार्यबल एक प्रभावी सुलह तंत्र पर अपनी सिफारिश देगा।
अनुबंध के प्रवर्तन से संबंधित कार्यबल का गठन भारत सरकार के प्रमुख मंत्रालयों/विभागों और कुछ राज्यों के मुख्य सचिवों की भागीदारी से किया गया है।
नीति आयोग के उपाध्यक्ष इस कार्यबल के अध्यक्ष और नीति आयोग के सीईओ इसके सदस्य सचिव होंगे। वहीं डीपीआईआईटी के सचिव, डीईए के सचिव, राजस्व विभाग के सचिव, वाणिज्य विभाग के सचिव, मुख्य सचिव (महाराष्ट्र), मुख्य सचिव (गुजरात), मुख्य सचिव (आंध्र प्रदेश), मुख्य सचिव (तमिलनाडु), मुख्य सचिव (उत्तर प्रदेश) और किसी अन्य सदस्य (सदस्यों) का चयन किया जा सकता है, जो कार्यबल का सदस्य होगा। कार्यबल अपने गठन के छह महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगा।
कार्यबल के संदर्भ की शर्तें निम्नलिखित होंगी :
- सभी राज्यों में विशेष रूप से वाणिज्यिक मामलों से निपटने के लिए जिला स्तर पर बड़े शहर/क्लस्टर में अपेक्षित बुनियादी ढांचे के साथ पर्याप्त संख्या में समर्पित वाणिज्यिक न्यायालयों का गठन और संचालन
- वाणिज्यिक न्यायालयों के विभिन्न श्रेणियों के मामलों और वित्तीय अधिकार क्षेत्र पर वाणिज्यिक न्यायालय अधिनियम, 2015 के प्रासंगिक प्रावधानों की जांच
- iii. वाणिज्यिक मामले में मामलों के अनियमित और स्वचालित कार्यों के लिए केस इन्फॉर्मेशन सॉफ्टवेयर का उपयोग एवं मानव हस्तक्षेप को खत्म करना
- iv. कार्यवाहियों के विभिन्न स्तरों पर सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग
- सभी मामलों में किसी भी स्तर पर जगह लेने के लिए वैकल्पिक विवाद सुलह तंत्र के रूप में पूर्व-संस्थान मध्यस्थता और निपटान की भूमिका
- vi. वाणिज्यिक न्यायालयों द्वारा मामलों की मध्यस्थता, सुलह और निपटान के लिए समयसीमा
- वाणिज्यिक न्यायालयों की वेबसाइटों पर वाणिज्यिक मामलों से संबंधित विवरण को अपलोड करने के माध्यम से सूचना का प्रसार
- कोई अन्य उपाय
व्यापार करने में आसानी के लिए सरकारी संस्थाओं और निजी निवेशकों/ठेकेदारों के बीच अनुबंधात्मक विवादों के त्वरित सुलह की सुविधा के लिए एक प्रभावी सुलह तंत्र की सिफारिश करने के लिए भारत सरकार के प्रमुख मंत्रालयों/विभागों की भागीदारी के साथ एक कार्यबल का गठन करने का फैसला लिया गया है। भारत सरकार के प्रमुख मंत्रालयों/विभागों की भागीदारी से सुलह तंत्र कार्यबल का गठन किया गया है।
नीति आयोग के सीईओ इस कार्यबल के अध्यक्ष होंगे। वहीं डीपीआईआईटी के सचिव, डीईए के सचिव, विधि कार्य विभाग के सचिव, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव, नागर विमानन मंत्रालय के सचिव, विद्युत मंत्रालय के सचिव, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव, एनएचएआई के अध्यक्ष और किसी अन्य सदस्य (सदस्यों) का चयन किया जा सकता है, जो कार्यबल का सदस्य होगा। कार्यबल अपने गठन के तीन महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगा।
कार्यबल के संदर्भ की शर्तें निम्नलिखित होंगी :
- सरकार (मंत्रालयों, सीपीएसई) और निजी ठेकेदारों/कंसेसियनार के बीच अनुबंध से उत्पन्न विवादों के त्वरित निपटान/सुलह को लेकर एक प्रभावी सुलह तंत्र के लिए दिशानिर्देशों को विकसित और तैयार करना
- प्रयोज्यता एवं सुलह प्रक्रिया आदि से संबंधित मामलों पर नीति, प्रक्रियात्मक और संस्थागत उपायों को लेकर सुझाव देना
- iii. मध्यस्थता और सुलह अधिनियम, 1996 के प्रासंगिक प्रावधानों की जांच करना और इस आधार पर सुलह तंत्र को निर्धारित करना
- iv. कोई अन्य उपाय
*****
एमजी/एएम/एचकेपी/डीवी
(Release ID: 1706801)