सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सीईआरटी-इन से मिले अलर्ट के बाद परिवहन क्षेत्र के संगठनों को साइबर घुसपैठ के खिलाफ आईटी सुरक्षा को मजबूत करने को कहा  

प्रविष्टि तिथि: 21 MAR 2021 8:37PM by PIB Delhi

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को भारतीय कम्‍प्‍यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (सीईआरटी-इन) से एक अलर्ट मिला है, जिसमें परिवहन क्षेत्र से जुड़े संगठनों में साइबर घुसपैठ की आशंका जताई गई है। इस अलर्ट के बाद मंत्रालय ने अपने अधीन विभिन्‍न संगठनों और विभागों को उनकी आईटी सुरक्षा व्‍यवस्‍था मजबूत करने की सलाह दी है।    

इसके फलस्‍वरूप एनआईसी, एनएचएआई, एनएचआईडीसीएल, आईआरसी, आईएएचई, राज्‍यों के लोक निर्माण विभागों, परीक्षण एजेंसियों और ऑटोमोबाइल निर्माताओं से आग्रह किया गया है कि वे सीईआरटी-इन द्वारा प्रमाणित एजेंसियों से नियमित आधार पर अपने पूरे सूचना प्रौद्योगिकी तंत्र का सुरक्षा ऑडिट कराएं और इन सिफारिशों के आधार पर सभी आवश्‍यक कदम उठाएं। सुरक्षा लेखा परीक्षा रिपोर्ट और एटीआर को नियमित आधार पर मंत्रालय को प्रस्तुत किया जाना है।

****

एमजी/एएम/जेके/वाईबी


(रिलीज़ आईडी: 1706553) आगंतुक पटल : 267
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Punjabi