सूचना और प्रसारण मंत्रालय

डिजिटल प्लेटफॉर्म्स ने पारदर्शिता को प्रोत्साहन दिया : प्रकाश जावडेकर


नई डिजिटल मीडिया दिशानिर्देश विभिन्न प्लेटफॉर्म्स को एक समान अवसर उपलब्ध कराते हैं

सरकार ने स्व-विनियमन को समर्थन दिया

Posted On: 20 MAR 2021 3:44PM by PIB Delhi

केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर ने आज जोर देकर कहा कि डिजिटल तकनीक प्लेटफॉर्म्स ने पारदर्शिता को बढ़ावा देने और शासन में भ्रष्टाचार मुक्त माहौल बनाने में एक अहम भूमिका निभाई है।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2021-03-20at3.41.00PMGLQ3.jpeg

मुंबई में एक निजी टीवी नेटवर्क द्वारा आयोजित एक डिजिटल मीडिया कॉनक्लेव को संबोधित करते हुए श्री जावडेकर ने कहा, ओटीटी पर नए दिशानिर्देशों के माध्यम से सरकार ने विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म्स, चाहें इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट या डिजिटल मीडिया कोई भी हों, को एक समान अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास किए हैं। यह सिर्फ उचित सहूलियत, स्व-विनियमन के लिए है और इसके पीछे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को नियंत्रित करने का इरादा नहीं है।

कोविड महामारी के दौरान सरकार के डिजिटल मीडिया कुशल कामकाज को याद करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि फैसले लेने में किसी प्रकार की देरी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए 50 से ज्यादा मंत्रिमंडल की बैठकें वर्चुअल माध्यम से संपन्न हुई थीं।

श्री जावडेकर ने कहा कि केन्द्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण) के माध्यम से 35 करोड़ लोगों को 13 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि हस्तांतरित की गई। उन्होंने कहा, 12.30 करोड़ किसानों को किसी तरह की गड़बड़ी के बिना सीधे अपने खातों में धनराशि हासिल हुई।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा, एक समय था, जब हमें अपनी खरीद के लिए नकदी का इस्तेमाल करना होता था लेकिन अब हमने बड़ी मात्रा में भुगतान के डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है, जो काफी सुविधाजनक भी है। अब यह हमारे जीवन का हिस्सा बन गया है, यहं तक कि एक सब्जी विक्रेता भी डिजिटल भुगतान की सुविधा के लिए एक क्यूआर कोड भी रखता है।केन्द्रीय मंत्री ने दीक्षा प्लेटफॉर्म (डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर ऑफ नॉलेज शेयरिंग) का उदाहरण देकर डिजिटल शिक्षा के महत्व और इसे प्रोत्साहन देने की दिशा में हो रहे प्रयासों को रेखांकित किया।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2021-03-20at3.41.01PM8QCV.jpeg

 

उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान हमने लोगों के मनोरंजन के बारे में सोचा, इसलिए हमने पुराने दूरदर्शन धारावाहिक रामायण, महाभारत के प्रसारण का फैसला किया, जिन्हें रिकॉर्ड दर्शक हासिल हुए थे।

कॉनक्लेव की विषय वस्तु मेरा महाराष्ट्र, डिजिटल महाराष्ट्र पर बात करते हुए, श्री जावडेकर ने कहा कि डिजिटल दुनिया किसी भी रूप में भौतिक सीमाओं से आगे निकल चुकी हैं और उन्होंने सही उद्देश्य से नई तकनीक को अपनाने के लिए महाराष्ट्र की सराहना की।

इस अवसर पर उपस्थित अन्य गणमान्य लोगों में अभिनेता श्रेयस तलपड़े और वैश्विक शिक्षक पुरस्कार विजेता शिक्षाविद रंजीत सिंह दिसाले केन्द्रीय मंत्री के साथ मंच पर उपस्थित रहे।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2021-03-20at3.41.34PMOSCA.jpeg

***

एमजी/एएम/एमपी

 



(Release ID: 1706332) Visitor Counter : 280


Read this release in: Marathi , English , Urdu , Punjabi