निर्वाचन आयोग

निर्वाचन आयोग का वक्तव्य

Posted On: 05 MAR 2021 5:35PM by PIB Delhi

मीडिया के एक वर्ग ने आज (05 मार्च, 2021) टीएमसी सांसद द्वारा सीईओ, पश्चिम बंगाल को लिखे पत्र को उद्धृत किया है, जिसमें ईसीआई में उप चुनाव आयुक्त और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के प्रभारी को हटाने की मांग की गयी है। इस संबंध में निम्नलिखित जानकारी दी जा रही है: -

  1. उक्त शिकायत स्पष्ट रूप से सीईओ, पश्चिम बंगाल को दी गई थी, जिन्होंने इसकी एक प्रति ईसीआई मुख्यालय को भेजी है। आयोग स्पष्ट रूप से बताना चाहता है कि हमारे सभी उप चुनाव आयुक्त और ईसीआई मुख्यालय और / या क्षेत्र में काम करने वाले अन्य अधिकारी भारत के संविधान और चुनाव-संचालन से सम्बंधित विभिन्न मौजूदा नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। यहां-वहां एकाध अपवाद हो सकता है, जिसमें सुधार के लिए चुनाव आयोग तुरंत कार्रवाई करता है। उक्त मामले में, आयोग को श्री सुदीप जैन, डीईसी की ईमानदारी और निष्पक्षता पर पूरा भरोसा है। दुर्भाग्य से, यह पहली बार नहीं है, जब चुनाव- प्रक्रिया के अवसर पर / के दौरान आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ एक ठोस अभियान चलाया जाता है।
  1. उक्त समाचार में 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान श्री जैन द्वारा लिए गए दो फैसलों के बारे में टीएमसी द्वारा लगाए गए आरोपों का उल्लेख किया गया है, जब वे ईसीआई में उप चुनाव आयुक्त थे और पश्चिम बंगाल चुनावों के प्रभारी थे। यह स्पष्ट किया जाता है कि आयोग द्वारा ये दोनों निर्णय स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के हित में लिए गए थे और डीईसी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, पुलिस नोडल अधिकारी और अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में जिला चुनाव मशीनरी द्वारा लागू किए गए थे।

चूंकि, इस मुद्दे पर मीडिया के अन्य वर्गों द्वारा व्हाट्सएप / एसएमएस संदेशों आदि के जरिये प्रश्न उठाये जा रहे हैं, इस वक्तव्य की एक प्रति ईसीआई की वेबसाइट ( eci.gov.in ) पर अपलोड की जा रही है।

 

एमजी / एएम / जेके  



(Release ID: 1702776) Visitor Counter : 210


Read this release in: English , Urdu , Tamil , Telugu