गृह मंत्रालय

भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण (एलपीएआई) ने अपना 9वां स्थापना दिवस मनाया

Posted On: 01 MAR 2021 7:30PM by PIB Delhi

भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण (एलपीएआई) ने आज नई दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय पर अपना 9वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्रालय में सीमा प्रबंधन सचिव श्री संजीवा कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। एलपीएआई के अध्यक्ष श्री आदित्य मिश्रा ने अपने उद्घाटन संबोधन में एलपीएआई की 2012 से स्थापना के बाद से अब तक की यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने एलपीएआई द्वारा वर्तमान में चलाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं और नई पहलों को भी रेखांकित किया।

सीमा प्रबंधन सचिव श्री संजीवा कुमार ने भारत की जमीनी सीमाओं पर बुनियादी ढांचागत निर्माण के लिए एलपीआई के उत्कृष्ट कार्यों हेतु उसकी प्रशंसा की। उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान भारत की जमीनी सीमाओं से लोगों और सामानों की निर्बाध और सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए एलपीए आई द्वारा किए गए प्रयासों के लिए भी उसकी सराहना की। उन्होंने भारत सरकार द्वारा स्वीकृत की गई सभी नई परियोजनाओं के भी निर्धारित समय सीमा में एलपीएआई द्वारा सफलतापूर्वक पूर्ण किए जाने की आशा जताई।

इस आयोजन को बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त श्री विक्रम कुमार दुरईस्वामी और भारत सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों तथा एशियाई विकास बैंक के अधिकारियों द्वारा वर्चुअल माध्यम से विशेष रूप से संबोधित किया गया। स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर एलपीएआई की वेबसाइट, सूचना पत्र और समाचार जर्नल का भी शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर "जमीनी मार्ग से क्षेत्रीय व्यवसाय एवं संपर्क को बेहतर" किए जाने के विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें भारत, बांग्लादेश, भूटान तथा नेपाल के जाने माने विद्वानों और गणमान्य व्यक्तियों  ने हिस्सा लिया। भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

एमजी/एएम/डीटी/डीवी



(Release ID: 1701859) Visitor Counter : 330


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Manipuri