राष्ट्रपति सचिवालय

राष्ट्रपति भवन को जनता के भ्रमण के लिए इस शनिवार यानि 6 फरवरी से खोला जाएगा 

Posted On: 01 FEB 2021 6:19PM by PIB Delhi

राष्ट्रपति भवन को आम जनता के भ्रमण के लिए इस शनिवार यानी 6 फरवरी 2021 से दोबारा खोला जाएगा। कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर 13 मार्च 2020 से ही आम जनता के लिए इसे बंद कर दिया गया था। यह शनिवार और रविवार (सरकारी छुट्टियों को छोड़कर) को आम जनता के लिए खुला रहेगा। आगंतुक इस वेबसाइट https://presidentofindia.nic.in या https://rashtrapatisachivalaya.gov.in/ पर जाकर अपने स्लॉट की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए पहले की ही तरह प्रति आगंतुक 50 रुपये का मामूली पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा। सामाजिक दूरी संबंधी मानदंडों को बनाए रखने के लिए प्रति स्‍लॉट अधिकतम 25 आगंतुकों के साथ तीन प्री-बुक टाइम स्लॉट 1030 बजे, 1230 बजे और 1430 बजे निर्धारित किए गए हैं। भ्रमण के दौरान आगंतुकों को मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना आदि कोविड संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।  

*****

 

एमजी/एएम/एसकेसी



(Release ID: 1694366) Visitor Counter : 148