विद्युत मंत्रालय

एसजेवीएन ने नेपाल में 679 मेगावाट की लोअर अरुण जल विद्युत परियोजना को प्राप्त किया

Posted On: 30 JAN 2021 7:09PM by PIB Delhi

श्री नंद लाल शर्मा, एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने बताया कि नेपाल सरकार द्वारा एसजेवीएन को प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से नेपाल में 679 मेगावाट की लोअर अरुण जल विद्युत परियोजना आवंटित की गई है। नेपाल के प्रधानमंत्री, श्री के पी शर्मा ओली की अध्यक्षता में दिनांक 29.01.2021 को हुई नेपाल निवेश बोर्ड की बैठक में एसजेवीएन को यह परियोजना प्रदान की गई।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/CMDSJVNwithHon'blePrimeMinisterofNepal-1XF8L.jpg

श्री नंद लाल शर्मा, एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने काठमांडू में नेपाल के प्रधानमंत्री, श्री के पी शर्मा ओली से मुलाकात की। श्री नंद लाल शर्मा ने एसजेवीएन को लोअर अरुण जल विद्युत परियोजना प्रदान करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री के प्रति दिल से आभार व्यक्त किया और प्रधानमंत्री को आश्वासन दिया कि परियोजना को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।

श्री नंद लाल शर्मा ने बताया कि एसजेवीएन ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से इस परियोजना को प्राप्त किया है जिसमें चीन सहित विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के प्रतिस्पर्धी शामिल हुए थे।

लोअर अरुण जल विद्युत परियोजना नेपाल के संखुवासभा और भोजपुर जिलों में स्थित है। 679 मेगावाट लोअर अरुण जल विद्युत परियोजना के पूरा होने के बाद यह प्रतिवर्ष 3561 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन करेगी।

श्री शर्मा ने आगे बताया कि नेपाल में एसजेवीएन द्वारा विकसित की जा रही परियोजनाओं से समग्र विकास होगा और भारत और नेपाल के बीच पारस्परिक आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि ढांचागत विकास संबंधित परियोजना गतिविधियों से इस क्षेत्र का समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास सुनिश्चित होगा। एसजेवीएन द्वारा नेपाल में पहले से ही 900 मेगावाट अरुण 3 एचईपी और 217 केएम 400 केवी संबद्ध ट्रांसमिशन प्रणाली का निर्माण किया जा रहा है। एसजेवीएन के कोष में लोअर अरुण जल विद्युत परियोजना के जुड़ाव के साथ, इसकी निवेश सूची अब 8960.5 मेगावाट हो चुकी है।

वर्तमान समय में एसजेवीएन की संस्थापित क्षमता 2016.51 मेगावाट है और इसको 2023 तक 5000 मेगावाट की कंपनी, 2030 तक 12000 मेगावाट की कंपनी और 2040 तक 25000 मेगावाट की कंपनी बनाने का लक्ष्य है। एसजेवीएन विद्युत उत्पादन के विभिन्न क्षेत्रों से संबद्ध है जिसमें हाइड्रो, विंड, सोलर और थर्मल शामिल हैं। यह कंपनी एनर्जी ट्रांसमिशन क्षेत्र से भी जुड़ी हुई है।

एमजी/एएम/एके/डीसी-

 



(Release ID: 1693720) Visitor Counter : 488


Read this release in: English , Urdu , Tamil