जल शक्ति मंत्रालय
मध्य प्रदेश के गाँव में नल से घर तक पहुंचा पानी: गांव वालों ने खुशी में मनाया 'जल उत्सव'
Posted On:
19 JAN 2021 6:26PM by PIB Delhi
घर में नल से पानी आता देख चार वर्ष की नन्हीं सी मुस्कान का चेहरा खुशी से खिल उठा है। उसने अपने जीवन में पहली बार नल से पानी आते देखा है। एक ओर जहां उसकी मां के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं और वह इस खुशी में नल की पूजा करने की तैयारी में जुट गई है। नन्हीं मुस्कान के सब्र का बांध टूट रहा है और वह नल खोलने की जिद कर रही है ताकि उसमें से निकलते पानी की धार का आनंद ले सके। आखिरकार नल खुला और पानी की मोटी धार देख मुस्कान तालियां बजाते हुए यह कह झूम उठी कि अब वह खेलते समय भी आराम से नल पर जाकर पानी पी सकेगी और इसके लिए उसे अपनी मां को परेशान नहीं करना पड़ेगा। मुस्कान के साथ ही उसकी मां के लिए भी यह बड़ी खुशी का मौका है। उसके लिए घर में नल से पानी आने का मतलब बच्चों का बेहतर स्वास्थ्य और खुद के लिए अपना काफी कीमतीसमय बचा पाना है।
यह वाकया है मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के दमेहदी गांव का जहां 15 जनवरी को घरों में नल से पानी आने की खुशी में गांववासियों ने जल उत्सव मनाया। पूरे गांव को रंगोली और फूलों से सजाया गया था। सभी लोगों ने अच्छे कपड़े और अपने जनजातीय क्षेत्र के पारंपरिक गहने पहन रखे थे। इस मौके पर आदिवासी नृत्य और संगीत का आयोजन भी किया गया। पूरा गांव खुशी से सराबोर था।
जन जातीय बहुल क्षेत्र के इस गांव में पेय जल की समस्या हमेशा से रही है लेकिन घरों में नल का पानी आ जाने से अब यहां के लोगों को दोगुनी खुशी मिल रही है। एक तो यह कि उनका जीवन अब आसान हो गया है। दूसरा यह कि जिस नर्मदा नदी को वह पूजते आएं उसका पानी नल के जरिए उनके घरों तक पहुंच रहा है। यही वजह है कि नल के आगे महिलाएं सिर झुकाकर उसकी पूजा करती दिखाई दीं। गांव की एक महिला यह कहते सुनी गई “मैं आज खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं क्योंकि मां नर्मदा (जिसे स्थानीय भाषा में मैया कहकर संबोधित करते हैं) आज मुझे आर्शीवाद देने के लिए मेरे दरवाजे तक आ गई हैं”।.
केंद्र सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम जल जीवन मिशन (जेजेएस), देश के प्रत्येक ग्रामीण परिवारों में सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कर रहा है। इस अभियान के तहत भागीदारी के माध्यम से हर घर के लिए सुरक्षित और स्थायी रूप से जल आपूर्ति सुनिश्चित करने की परिकल्पना की गई है। इस संदर्भ में मध्य प्रदेश जल निगम 34 जिलों में लगभग 6,896 गाँवों में 58 मल्टी विलेज स्कीमों (एमवीएस) को लागू कर रहा हैताकि वर्ष भर पीने और अन्य घरेलू उद्देश्यों के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। मिशन को आगे बढ़ाने के प्रयासों के तहत 15 जनवरी, 2021 को पुष्पराजगढ़ ब्लॉक में दमेहदी -1 मुटी ग्रामीण जल योजना कार्यान्वित कर दी गई है। एमवीएस अनूपपुर जिले में स्थित है जिसमें 74 गाँव हैं।
जल जीवन मिशन का उद्धेश्य प्रत्येक ग्रामीण परिवार को नियमित रूप से लंबे समय तक पर्याप्त मात्रा में पीने के पानी की आपूर्ति किफायती दरों पर करना है ताकि ग्रामीण समुदाय के लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके। मध्य प्रदेश में, नल कनेक्शन के माध्यम से पाइपलाइन जल आपूर्ति का दायरा बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने 2024 तक हर घर जल कार्यक्रम के तहत प्रत्येक ग्रामीण परिवार को इससे जोड़ने की तैयारी की है।
*******
एमजी /एएम/ एमएस
(Release ID: 1690363)
Visitor Counter : 287