रेल मंत्रालय

भारतीय रेलवे ने कुछ चुने हुए रेलवे स्‍टेशनों पर ई-कैटरिंग की अनुमति दी

प्रविष्टि तिथि: 15 JAN 2021 10:45PM by PIB Delhi

भारतीय रेलवे ने कुछ चुने हुए रेलवे स्टेशनों पर ई-कैटरिंग सेवाओं को फिर से शुरू करने की अनुमति दी है। यह केन्‍द्र और राज्य सरकार और उनके अधीन अन्य अधिकृत एजेंसियों द्वारा स्वास्थ्य और सुरक्षा के संबंध में जारी सभी दिशानिर्देशों का पालन करने की हालत में किया जाएगा।

इस बात पर गौर किया जा सकता है कि आईआरसीटीसी ने रेलवे बोर्ड को चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर ई खानपान दोबारा शुरू करने के संबंध में पत्र लिखा था।

आईआरसीटीसी को अब स्थिति की समीक्षा करनी होगी और व्यवहार्यता, कर्मचारियों की उपलब्धता और स्थानीय प्रतिबंधों के आधार पर ई खानपान सेवाओं को फिर से शुरू करने की अनुमति देनी होगी।

ई खानपान सेवाओं को कोविड-19 फैलने से रोकने के लिए एक उपाय के रूप में निलंबित कर दिया गया था।

 

 

***

एमजी/एएम/केपी


(रिलीज़ आईडी: 1690071) आगंतुक पटल : 218
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Manipuri