सूचना और प्रसारण मंत्रालय

आईएफएफआई एक बेहद महत्वपूर्ण सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम है : केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

Posted On: 15 JAN 2021 10:30PM by PIB Delhi

केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि भारत का अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2020 एक बेहद महत्वपूर्ण सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम है।

मीडिया से बात करते हुए, उन्होंने कहा कि, “कोविड-19 महामारी के बावजूद, आईएफएफआई को दुनिया भर से 200 से अधिक फिल्म प्रविष्टियां मिली हैं। महोत्सव में विभिन्न प्रकार की फिल्में दिखाई जायेंगी और दर्शकों को रोमांचित करने वाला अनुभव होगा। पहली बार इस महोत्सव को हाइब्रिड फैशन में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें ऑनलाइन भाग लेने की सुविधा भी होगी।”

उन्होंने यह भी कहा कि सभी फिल्मों को पणजी और उसके आसपास के 7 सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जाएगा जहां कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाएगा। स्क्रीनिंग के लिए फिल्मों के चयन के बारे में, उन्होंने कहा, "ज्यूरी ने एक प्रशंसनीय काम किया है।"

उन्होंने जनता से अपील की कि वे ऑनलाइन महोत्सव का आनंद लें और जो लोग बाहर से गोवा आए हैं, वे कोविड से जुड़े नियमों का पालन करें।

मंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि आईएफएफआई 51 का उद्घाटन समारोह डीडी इंडिया और डीडी नेशनल चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा।

महोत्सव को पीआईबी के यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/pibindia पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

***

एमजी/एएम/केपी/सीएस


(Release ID: 1690060) Visitor Counter : 106


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Manipuri