रक्षा मंत्रालय

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वदेश में निर्मित एवं विकसित चालकरहित मेट्रो कार का उद्घाटन किया; इसको 'आत्मनिर्भर भारत' की आत्मा की सही अभिव्यक्ति बताया

Posted On: 15 JAN 2021 5:50PM by PIB Delhi

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने एक समारोह में मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमएमआरडीए) के लिये बीईएमएल के बैंगलुरु परिसर में दिनांक 15 जनवरी 2021 को अत्याधुनिक 'चालकरहित मेट्रो कार' का उद्घाटन किया। स्वदेश में निर्मित एवं विकसित अत्याधुनिक चालकरहित मेट्रो ट्रेनों का बीईएमएल के बैंगलुरु परिसर में निर्माण किया जा रहा है ।

इस अवसर पर श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एमएमआरडीए परियोजना में 63% स्वदेशी सामान है जो अगले तो तीन वर्षों में 75% हो जाएगा। उन्होंने कहा कि "यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के आह्वान को मिल रहे ज़बरदस्त समर्थन को दर्शाता है।" रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह चालकरहित मेट्रो परियोजना अन्य भारतीय कंपनियों के प्रेरणास्रोत के रूप में कार्य करेगी, विशेषकर रक्षा उद्योग में भारत को एक बड़े निर्माण स्थल के रूप में उभारने में मदद करेंगी, जिसके परिणामस्वरूप 2025 तक 5 बिलियन अमेरिकी डॉलर के रक्षा निर्यात लक्ष्य एवं 25 बिलियन अमेरिकी डॉलर के रक्षा उद्योग कारोबार की प्राप्ति कराएंगी। रक्षा मंत्री ने कहा कि रक्षा मंत्रालय ने अनेक कदम उठाए हैं जैसे अधिक स्वदेशी प्रौद्योगिकी वाले उपकरण ख़रीदने के प्रावधान शामिल करते हुए रक्षा उत्पादन एवं निर्यात प्रोत्साहन नीति (डीपीईपीपी) 2020 एवं नवीन रक्षा अधिग्रहण नीति लाना। हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से लगभग 50 हज़ार करोड़ की लागत में 83 तेजस लड़ाकू विमानों का अधिग्रहण करने के सरकार के हालिया निर्णय का उदाहरण देते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि यह नौकरी के 50 हज़ार नये अवसर पैदा करेगा एवं एचएएल की तेजस परियोजना से "सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) समेत 500 भारतीय कंपनियों तथा साथ ही निजी कंपनियों के व्यापार में वृद्धि होगी।"

श्री राजनाथ सिंह ने आशा जताई कि एमएमआरडीए की चालकरहित तकनीक से टैंकों और लड़ाकू विमानों समेत भविष्य में रक्षा संबंधी अन्य क्षेत्रों में इसका विस्तार होगा । बीईएमएल की प्रशंसा करते हुए रक्षा मंत्री ने इस कंपनी को सच्चे 'आत्मनिर्भर योद्धा' की संज्ञा दी । उन्होंने इस बात पर ख़ुशी जताई कि कोविड-19 महामारी, जिसने पूरे विश्व में प्रगति की रफ़्तार को थाम दिया है, ने बीईएमएल एवं डीपीएसयू की उत्पादन गतिविधियों पर लगभग ना के बराबर असर डाला।

रक्षा मंत्री का स्वागत करते हुए बीईएमएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉक्टर दीपक कुमार होता ने कहा कि "रक्षा मंत्री की यात्रा बीईएमएल को दिए जा रहे उनके सतत समर्थन एवं प्रोत्साहन को प्रतिबिंबित करती है। मेट्रो निर्माण के क्षेत्र में बीईएमएल का कदम देश के शहरी परिवहन परिदृश्य के लिये निर्णायक क्षण रहा है। इस क्षेत्र की नामी गिरामी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से सीधी प्रतिस्पर्धा में बड़े बाज़ार के साथ बीईएमएल ने इस उच्च प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अकेली भारतीय कंपनी के रूप में अपनी पहचान बनाई है।"

श्री राजनाथ सिंह ने बीईएमएल के बैंगलुरु परिसर में स्थित एयरोस्पेस असेम्बली हैंगर का आभासी/ऑनलाइन शुभारंभ भी किया एवं बीईएमएल द्वारा स्वदेश में निर्मित पहले टाट्रा केबिन का उद्घाटन भी किया।

रक्षा उत्पादन सचिव श्री राजकुमार एवं रक्षा मंत्रालय तथा बीईएमएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

*****

एमजी/एएम/एबी



(Release ID: 1690021) Visitor Counter : 211


Read this release in: English , Urdu , Assamese , Tamil