स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

कोविड-19 अपडेट


केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल को पत्र लिखा

बढ़ते कोविड मामलों पर अंकुश लगाने के लिए राज्यों से शीघ्र कदम उठाने और 'सख्त निगरानी' रखने का आग्रह किया

राज्यों को किसी भी तरह ढिलाई न बरतने की सलाह दी, अन्यथा अब तक हुए फायदे नुकसान में बदल जायेंगे

Posted On: 07 JAN 2021 6:22PM by PIB Delhi

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल को पत्र लिखकर बढ़ते कोविड-19 मामलों पर अंकुश लगाने के लिए शीघ्र कदम उठाने का आग्रह किया है। ये राज्य हाल के दिनों में नए संक्रमितों की दैनिक संख्या के बढ़ने की रिपोर्ट दे रहे हैं।

राज्यों को सलाह दी गई है कि वे 'सख्त सतर्कता' बनाए रखें और बढ़ते मामलों को कम करने के लिए कदम उठाएँ, विशेषकर ऐसी स्थिति में जब कुछ देशों में वायरस के नए स्ट्रेन का पता चला है और देश के कुछ राज्यों से भी नए स्ट्रेन की रिपोर्ट आयी है। स्वास्थ्य सचिव ने कम होती परीक्षण दर पर राज्यों का ध्यान आकर्षित किया है और कहा है कि इस महत्वपूर्ण समय में किसी भी तरह की लापरवाही से हमें संक्रमण के खिलाफ सामूहिक कार्यों के बेहतर परिणामों को गंवाना पड़ सकता है। राज्यों को सलाह दी गई है कि वृद्धि के कारणों को समझने के लिए जिला और उप-जिला स्तरों पर बढ़ते मामलों का विश्लेषण करें और इस पर अंकुश लगाने के लिए पर्याप्त उपायों की योजना बनाएं। देश द्वारा अपनाई गई “जांच-निगरानी -उपचार” (“टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट”) रणनीति को प्रभावी तरीके से लागू करने की अब ज्यादा जरूरत है। राज्यों के स्वास्थ्य प्राधिकरणों को मास्क पहनने और अन्य कोविड उपयुक्त व्यवहार को बढ़ावा देने की सलाह दी गई है, हालाँकि टीकाकरण अभियान शुरू होने वाला है। स्वास्थ्य सचिव ने जोर देकर कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि कोविड-19 के नियंत्रण और प्रबंधन के सामूहिक प्रयासों में कोई ढिलाई नहीं बरती जा रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से महामारी के प्रबंधन के लिए राज्यों को सभी आवश्यक समर्थन का आश्वासन दिया गया है।

देश के कुल सक्रिय मामलों का 59 प्रतिशत, चार राज्यों से हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001U0ZO.jpg

केरल में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 7,90,882 हैं जो कुल मामलों का 7.61 प्रतिशत है। कुल सक्रिय मामले 65,252 हैं (देश के कुल मामलों का 28.61 प्रतिशत)। ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 7,22,421 है और इस प्रकार ठीक होने (रिकवरी) की दर 91.34 है, जबकि राज्य में 3,209 लोगों की मौत हुई है तथा मृत्यु दर 0.41 प्रतिशत है। केरल में पिछले 7 दिनों में दैनिक औसत मामले 5,023 हैं जबकि पिछले 7 दिनों में दैनिक औसत मौत 23 है। केरल के प्रति मिलियन परीक्षण (टीपीएम) 1,96,432 हैं और संक्रमित होने की दर (पॉजिटिविटी रेट) 11.28 प्रतिशत  है।

 

केरल

कुल मामलों में हिस्सेदारी % में

कुल मामले

7,90,882

7.61%

ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या

7,22,421

7.21%

कुल मौत

3,209

2.13%

सक्रिय मामले

65,252

28.61%

पिछले 7 दिनों में दैनिक औसत मामले

5,023

 

पिछले 7 दिनों में दैनिक औसत मौत

23

 

पिछले 7 दिनों में ठीक हुए (रिकवर)

4,227

 

मृत्यु दर

0.41%

 

ठीक होने की दर (रिकवरी रेट)

91.34%

 

दोगुने होने की अवधि (दिनों में)

106.68

 

टीपीएम

1,96.432

 

कुल परीक्षण

70,12,513

 

पिछले 7 दिनों में दैनिक औसत परीक्षण

51,524

 

संक्रमित होने की औसत दर (पॉजिटिविटी रेट)

11.28%

 

संक्रमित होने की दर (पॉजिटिविटी रेट)- साप्ताहिक

9.75%

 

स्वास्थ्य सचिव ने संक्रमित होने की दर (पॉजिटिविटी रेट) में वृद्धि के साथ राज्य में पिछले दो हफ्तों में परीक्षणों की कुल संख्या में गिरावट पर चिंता व्यक्त की है। पिछले दो हफ्तों से साप्ताहिक संक्रमित होने की दर (पॉजिटिविटी रेट) लगातार 11 प्रतिशत से अधिक है, जबकि देश में समान अवधि के लिए संक्रमित होने की दर (पॉजिटिविटी रेट) 2.5 प्रतिशत से कम है।

उपरोक्त हालात को देखते हुए, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के निदेशक डॉ. एस. के. सिंह के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय केंद्रीय टीम को केंद्र सरकार ने केरल रवाना किया है। टीम, राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के प्रबंधन में लोक स्वास्थ्य संबंधी कार्यों की समीक्षा करेगी और इन उपायों में राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरणों का समर्थन करेगी।

महाराष्ट्र में कुल मामले 19,54,553 हैं, जो देश के कुल मामलों का 18.80 प्रतिशत है। राज्य में 18,52,759 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके परिणामस्वरूप ठीक होने (रिकवरी) की दर 94.79 प्रतिशत है। राज्य में सक्रिय मामले 51,969 (देश के कुल सक्रिय मामलों का 22.79 प्रतिशत) हैं। 2.55 प्रतिशत की सीएफआर के साथ राज्य में कुल 49,825 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में पिछले 7 दिनों में दैनिक औसत मामले 3,707 और पिछले 7 दिनों में दैनिक औसत मौत 51 है।

टीपीएम 1,02,870 है जबकि राज्य में संक्रमित होने की दर(पॉजिटिविटी रेट) 15.43 प्रतिशत है।

 

महाराष्ट्र

कुल मामलों में हिस्सेदारी % में

कुल मामले

19,54,553

18.80%

ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या

18,52,759

18.50%

कुल मौत

49,825

33.14%

सक्रिय मामले

51,969

22.79%

पिछले 7 दिनों में दैनिक औसत मामले

3,707

 

पिछले 7 दिनों में दैनिक औसत मौत

51

 

पिछले 7 दिनों में ठीक हुए (रिकवर)

3,459

 

मृत्यु दर

2.55%

 

ठीक होने की दर (रिकवरी रेट)

94.79%

 

दोगुने होने की अवधि (दिनों में)

363.02

 

टीपीएम

1,02,870

 

कुल परीक्षण

1,26,67,846

 

पिछले 7 दिनों में दैनिक औसत परीक्षण

63,542

 

संक्रमित होने की औसत दर (पॉजिटिविटी रेट)

15.43%

 

संक्रमित होने की दर (पॉजिटिविटी रेट)- साप्ताहिक

5.83%

 

छत्तीसगढ़ में कुल 2,85,586 मामले दर्ज किए गए हैं (देश के कुल मामलों का 2.75 प्रतिशत) और कुल 2,73,030 मरीज़ ठीक हुए हैं। इस प्रकार ठीक होने (रिकवरी) की दर 95.60 प्रतिशत है। अभी कुल 9,109 सक्रिय मामले (देश के कुल मामलों का 3.99 प्रतिशत) हैं। राज्य में कुल 3,447 मरीजों की मौत हुई है और मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। छत्तीसगढ़ में पिछले 7 दिनों में दैनिक औसत मामले 1,006 हैं जबकि पिछले 7 दिनों में दैनिक औसत मौत 13 है।

टीपीएम 1,16,744 है और संक्रमित होने की दर (पॉजिटिविटी रेट) 8.31 प्रतिशत है।

 

छत्तीसगढ़

कुल मामलों में हिस्सेदारी % में

कुल मामले

2,85,586

2.75%

ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या

2,73,030

2.73%

कुल मौत

3,447

2.29%

सक्रिय मामले

9,109

3.99%

पिछले 7 दिनों में दैनिक औसत मामले

1,006

 

पिछले 7 दिनों में दैनिक औसत मौत

13

 

पिछले 7 दिनों में ठीक हुए (रिकवर)

1,180

 

मृत्यु दर

1.21%

 

ठीक होने की दर (रिकवरी रेट)

95.60%

 

दोगुने होने की अवधि (दिनों में)

194.22

 

टीपीएम

1,16,744

 

कुल परीक्षण

34,36,503

 

पिछले 7 दिनों में दैनिक औसत परीक्षण

22,851

 

संक्रमित होने की औसत दर (पॉजिटिविटी रेट)

8.31%

 

संक्रमित होने की दर (पॉजिटिविटी रेट)- साप्ताहिक

4.40%

 

पश्चिम बंगाल में कुल 5,57,252 मामले दर्ज किये गए हैं (देश के कुल मामलों में हिस्सेदारी - 5.36 प्रतिशत)। कुल 5,38,521 मरीज़ ठीक हुए हैं। इस प्रकार ठीक होने (रिकवरी) की दर 96.64 प्रतिशत है। कुल सक्रिय मामले 8,868 हैं, जो देश के कुल मामलों का 3.89 प्रतिशत है। 1.77 प्रतिशत की मृत्यु दर है और राज्य में कुल 9,863 मरीजों की मौत हुई है। पश्चिम बंगाल में पिछले 7 दिनों में दैनिक औसत मामले 908 हैं और पिछले 7 दिनों में दैनिक औसत मृत्यु 25 है।

टीपीएम 71,762  है और संक्रमित होने की दर (पॉजिटिविटी रेट) 7.80 प्रतिशत है।

 

 

पश्चिम बंगाल

कुल मामलों में हिस्सेदारी % में

कुल मामले

5,57,252

5.36%

ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या

5,38,521

5.38%

कुल मौत

9,863

6.56%

सक्रिय मामले

8,868

3.89%

पिछले 7 दिनों में दैनिक औसत मामले

908

 

पिछले 7 दिनों में दैनिक औसत मौत

25

 

पिछले 7 दिनों में ठीक हुए (रिकवर)

1,165

 

मृत्यु दर

1.77%

 

ठीक होने की दर (रिकवरी रेट)

96.64%

 

दोगुने होने की अवधि (दिनों में)

422.76

 

टीपीएम

71,762

 

कुल परीक्षण

71,48,163

 

पिछले 7 दिनों में दैनिक औसत परीक्षण

31,946

 

संक्रमित होने की औसत दर(पॉजिटिविटी रेट)

7.80%

 

संक्रमित होने की दर(पॉजिटिविटी रेट)- साप्ताहिक

2.84%

 

 

एमजी/एएम/एसके/डीस



(Release ID: 1687048) Visitor Counter : 226