जनजातीय कार्य मंत्रालय

एनसीएसटी ने वेब चालित शिकायत निवारण प्रणाली की सुविधा देने के लिए विकसित किया सॉफ्टवेयर

Posted On: 31 DEC 2020 5:21PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) ने वेब चालित शिकायत निवारण प्रणाली की सुविधा देने के लिए एक सॉफ्टवेयर विकसित किया है। इस पहल से अनुसूचित जाति समुदाय से संबंधित किसी पीड़ित व्यक्ति या उनके प्रतिनिधि द्वारा आयोग में शिकायत दर्ज कराना आसान हो जाएगा। साथ ही इससे उन्हें मामले की प्रगति/ स्थिति से जुड़ी जानकारियां भी मिलती रहेंगी।

आयोग में शिकायत दर्ज कराने के लिए पोर्टल: -

https://ncstgrams.gov.in/public/Home.aspx

****

 

एमजी/एएम/एमपी



(Release ID: 1685193) Visitor Counter : 184


Read this release in: English , Urdu , Punjabi