संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

भारतीय मोबाइल कॉग्रेस-2020 का पहला दिन- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घाटन भाषण के साथ वर्चुअल माध्यम से आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ; भारत में उभरती हुई प्रौद्योगिकी और नेटवर्क परिवर्तन विषय पर पांच अलग-अलग सत्र आयोजित किए गए


पहला सत्र उद्योग 4.0 को समर्पित- स्मार्ट कार्य स्थल और उद्योग, स्वचालन के तरीकों’ पर विचार-विमर्श किया गया

सीटीओ और सीईओ कॉन्क्लेव की मेजबानी में ‘भविष्य के नेटवर्क’ और डिजिटल विभाजन को समाप्त करने पर पर चर्चा की गई

एक्सेंचर के साथ टेल्को क्लाउड पर एक सत्र भी आयोजित किया गया

ईटीएसआई/आईएनडीआईसीओ के सहयोग से 5जी से आगे:यूरोपियन यूनियन-भारत के बीच अगली पीढ़ी के मानक के लिये बढते सहयोग विषय पर एक सत्र आयोजित किया गया

Posted On: 08 DEC 2020 7:51PM by PIB Delhi

अपने पिछले आयोजनों की सफलता की गूंज के साथ, भारतीय मोबाइल कांग्रेस-2020 के पहले दिन का आयोजन बहुत उत्साह के साथ शुरू हुआ। पहले दिन न केवल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घाटन भाषण के साथ उपस्थित लोगों का स्वागत किया गया, बल्कि उद्योग के अंदरूनी सूत्रों को साझा करने वाले उद्योग जगत की प्रसिद्ध हस्तियों की गहन मण्डली और डिजिटल प्रौद्योगिकी के भविष्य पर विचार-विमर्श भी हुआ। पहले दिन पांच अलग-अलग सत्रों काम आयोजन किया गया जिसमें उद्योग 4.0 पर विचार-विमर्श- स्मार्ट कार्य स्थल और उद्योग, स्वचालन पद्धति; ‘सीटीओ कॉन्क्लेव- भविष्य का नेटवर्क- 5जी सक्षम करने के लिए ट्रांसफॉर्मिंग नेटवर्क’; ‘सीईओ कॉन्क्लेव- समावेशी नवाचार- डिजिटल विभाजन को समाप्त करना; ‘टेल्को क्लाउड - फ्रंटियर फॉर नेटवर्क ट्रांसफॉर्मेशन’ और 5जी से आगे: गली पीढ़ी के मानक के  लिए भारत-यूरोपियन यूनियन के बीच सहयोग विकसित करना शामिल है।

दिन की शुरुआत डिजिटल संचार आयोग के अध्यक्ष और दूरसंचार विभाग के सचिव अंशु प्रकाश के प्रेरणादायक स्वागत भाषण से हुई। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के अध्यक्ष श्री मुकेश अंबानी और भारती एंटरप्राइजेज के श्री सुनील भारती मित्तल ने आयोजन को संबोधित किया। संचार, शिक्षा और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री श्री संजय धोत्रे, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी और कानून और न्याय मंत्री, श्री रविशंकर प्रसाद ने भी सत्र को संबोधित किया। उद्घाटन भाषण प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिया गया था। इसके बाद सीओएआई के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. एस पी कोचर ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद, श्री नुन्जियो मिर्तिल्लो, एरिक्सन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और दक्षिण पूर्व एशिया, ओशिनिया और भारत के मार्केट एरिया प्रमुख द्वारा भाषण दिए गए। भारत में केपीएमजी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरुण कुमार; भारती एयरटेल लिमिटेड (भारत और दक्षिण एशिया) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गोपाल विट्टल, श्री संजय मशरूवाला, प्रबंध निदेशक, रिलायंस जिओ इंफोकॉम श्री रविंद्र ठक्कर; वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये। इंडिया मोबाइल कांग्रेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रामकृष्ण ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

उद्घाटन सत्र के बाद उद्योग 4.0- स्मार्ट कार्य स्थल और उद्योग, स्वचालन के तरीके विषय पर बैठक आयोजित की गई। सत्र को केपीएमजी इंडिया से सुशांत राबड़ा द्वारा संचालित किया गया और उद्योग जगत की दिग्गज हस्तियों ने भागीदारी की। नोकिया एंटरप्राइज, सिस्को सिस्टम इंक्ल्यूसिव, डेल ईएमसी, एरिक्सन, एल्ट्रान टेक्नोलॉजीज, रेड हैट, ट्रूमाइंड सॉफ्टवेयर सिस्टम, सिएना इंडिया, केपीएमजी इंडिया और भारती एयरटेल लिमिटेड ने भी इस सत्र में हिस्सा लिया।

इसके बाद भविष्य के ट्रांसफॉर्मिंग नेटवर्क 5जी के संचालन के लिये एक सीटीओ कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। इस सत्र में डेल टेक्नोलॉजीज, रिबन कम्युनिकेशंस, एरिक्सन, केपीएमजी एशिया पैसिफिक, रेड हैट इंक्ल्यूसिव, नोकिया इंडिया, भारती एयरटेल लिमिटेड, रिलायंस जियो इन्फ़ोकॉम, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड, एसटीएल फेसबुक, इटुकट डिजिटल सॉल्यूशंस जैसे संगठनों की भागीदारी देखी गई।

इसी तरह, डिजिटल विभाजन पर विचार-विमर्श करते हुए, निम्नलिखित विषय पर सत्र आयोजित किये गये- सीईओ कॉन्क्लेव- समावेशी नवाचार- डिजिटल विभाजन को समाप्त करना। उद्योगजगत के विभिन्न दिग्गजों के साथ इस सत्र में केंद्रीय रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार (आईएएस) ने भाग लिया।

नेटवर्क ट्रांसफॉर्मेशन में गहराई से चर्चा के लिये, टेल्को क्लाउड पर फ्रंटियर फॉर नेटवर्क ट्रांसफॉर्मेशन, एसेंचर के सहयोग से एक और सत्र आयोजित किया गया है। इस सत्र में उद्योग के दिग्गजों जैसे कि रेड हैट इंक्ल्यूसिव; भारती एयरटेल लिमिटेड, वीआई (वोडाफोन आइडिया लिमिटेड), केपीएमजी इंडिया, रिलायंस जियो इंफोकॉम, इरिक्सन, रिबन कम्युनिकेशन्स, मावेनिर, नोकिया, सियेना इंडिया और एसटीएल ने भाग लिया।

5जी के भविष्य के लिए जमीनी स्तर पर काम करना, पहले दिन का आखिरी सत्र रहा। इसमें 5जी से परे अगली पीढ़ी के मानक के लिए यूरोपीयन यूनियन-भारत के बीच सहयोग का विकास के आधार पर केंद्रित था। विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने डीजी कनेक्ट, नीति आयोग, ईटीएसआई, डीडीजी (एस-आर-आई), टीएसडीएसआई, सी-डॉट, सीओएआई, 5जीआईए और यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि मंडल ने इस सत्र में भाग लिया।

दिन का एक और मुख्य आकर्षण थॉट लीडर रिपोर्ट- सीईओ आउटलुक- स्मार्ट, सुरक्षित और सतत विषय पर सत्र का शुभारंभ श्री रविशंकर प्रसाद, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी और विधि और न्याय मंत्री द्वारा किया गया।

संजय कौल, प्रेसिडेंट-एशिया पैसिफिक एंड जापान, सर्विस प्रोवाइडर बिज़नेस, सिस्को ने कहा, “सिस्को भारत मोबाइल कांग्रेस का एक हिस्सा बनने के लिए उत्साहित है, जो दुनिया की सबसे बड़ी, सभी चीजों के मोबाइल और उससे आगे के सबसे प्रतिष्ठित शो में से एक है। हालांकि इस साल की इंडिया मोबाइल कांग्रेस-2020 वर्चुअल माध्यम से आयोजित हो रही है, हम सभी अभी भी डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण, आर्किटेक्चर और क्लाउड-आधारित सेवा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), और इंटरनेट के निर्माण जैसे विषयों पर चर्चा करने के लिए बडे मन से प्रतीक्षा कर रहे हैं। इंटरनएट ऑफ थिंग्स (आई ओ टी) प्रसाद,- सभी 5जी के लिए अपरिहार्य बदलाव के लिए स्थिति है, जो इस साल के विषय स्मार्ट, सुरक्षित, सतत में सभी आईपी, समावेशी नवाचार को दर्शाता है।”

एरिक्सन दक्षिण पूर्व एशिया, ओशिनिया और भारत के प्रमुख नुन्ज़ियो मिर्तिल्लो ने कहा, "भारत सरकार का 'डिजिटल इंडिया' कार्यक्रम सशक्तिकरण, समावेश और डिजिटल परिवर्तन पर ध्यान केंद्रित करने के साथ ही इसकी नींव के रूप में सम्पर्क पर निर्भर करता है और भारत में मोबाइल नेटवर्क प्रदान कर अपने वादे पर कायम है। एरिक्सन में, हम अपने ग्राहकों, संचार सेवा प्रदाताओं के करीब रहना जारी रखते हैं, ताकि वे भारतीय उपभोक्ताओं को सर्वोत्तम संभव कनेक्टिविटी और नेटवर्क गुणवत्ता प्रदान कर सकें।”

मीडियाटेक इंडिया के प्रबंध निदेशक अंकु जैन ने कहा, “वैश्विक स्तर पर आईएमसी 2020 सबसे बड़ी डिजिटल घटनाओं में से एक है, और मीडियाटेक पहले वर्चुअल संस्करण का हिस्सा बनकर खुश है। उद्घाटन सत्र, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, दूरसंचार क्षेत्र के मंत्रियों और उद्योग के खिलाड़ियों की विशेषता, डिजिटल इंडिया’ के कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डालते हैं और समावेशी नवाचार को सक्षम करने के लिए क्षेत्र की प्रतिबद्धता दोहराते हैं। मीडियाटेक 5जी क्रांति में सबसे आगे रहा है और 5जी को सबके सामने ला रहा है। आईएमसी 2020 में 5जी भागीदार के रूप में, मीडियाटेक आईएमसी को एक शानदार सफलता की कामना करता है और एक उत्साहजनक और आकर्षक घटना के लिए तत्पर है।

नीरज गुप्ता, सेल्स हेड- वायरलेस सॉल्यूशंस, इंडिया एंड सार्क, कॉमस्कोप, ने कहा, "5जी की क्षमता 4जी की तुलना में तेज गति को सक्षम करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उभरती प्रौद्योगिकियों का एक संयोजन भी है। महामारी ने लोगों को घर से काम करने के लिए प्रेरित किया है; नई प्रौद्योगिकियों का समर्थन करने के लिए पर्याप्त बैंडविड्थ की मांग बढ़ाना, नेटवर्क के थोक विकास को बढ़ावा देना। इस परिदृश्य ने 5जी नेटवर्क और वाई-फाई 6 प्रौद्योगिकी को समर्थन करने के लिए अनिवार्य बना दिया है। 5जी नेटवर्क का समर्थन करने के लिए बुनियादी ढांचे के उन्नयन के लिए 4जी / एलटीई क्षमता विस्तार और व्यावहारिक निवेश में निरंतर प्रयास, नेटवर्क घनत्व सहित निवेश, बड़े पैमाने पर मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटरों और उद्योग के लिए ध्यान केंद्रित होना चाहिए। इस बीच, एलटीई आने वाले वर्षों के लिए जारी रहेगा और एलटीई कवरेज और क्षमता 5जी के आगमन के साथ भी बढ़ने की उम्मीद है।

एसटीएल के ग्रुप सीईओ डॉ. आनंद अग्रवाल ने कहा, ''आईएमसी 2020 एसटीएल के लिए एक ऐतिहासिक घटना है क्योंकि हम फाइबर, 5जी और वाई-फाई के माध्यम से प्रोग्रामबिलिटी और वर्चुअलाइजेशन पर फोकस के साथ 3 बेहद उन्नत एक्सेस टेक्नोलॉजी लॉन्च कर रहे हैं। ये सभी नेटवर्क प्रदाताओं को अपने ऑप्टिकल और वायरलेस नेटवर्क को देश के सभी हिस्सों में ले जाने और लाखों उपयोगकर्ताओं के लिए वास्तविक समय के अनुप्रयोगों को सक्षम करने में सक्षम करेंगे। इस वर्ष विश्व स्तरीय वायर्ड और वायरलेस प्रोग्रामेबल एक्सेस सॉल्यूशंस विकसित करने और उन्हें बाजार में लाने के लिए वैश्विक पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण के संदर्भ में, एसटीएल के कुछ दीर्घकालिक प्रयासों का समापन हुआ है।”

****

एमजी/एएम/एमकेएस/डीसी



(Release ID: 1679301) Visitor Counter : 213


Read this release in: English , Urdu , Manipuri , Tamil