भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग

सीसीआई ने (i) ग्रीनको एनर्जी होल्डिंग्स (जीईएच) द्वारा ओरिक्स कॉरपोरेशन (ओरिक्स) से ओरिक्स विंड एसपीवी के अधिग्रहण और (ii) ओरिक्स द्वारा जीईएचमें इक्विटी हिस्सेदारीके अधिग्रहण को मंजूरी दी

Posted On: 12 NOV 2020 6:55PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने आज प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 31 (1) के तहत (i) ग्रीनको एनर्जी होल्डिंग्स (जीईएच) द्वारा ओरिक्स कॉरपोरेशन (ओरिक्स) से ओरिक्स विंड एसपीवी के अधिग्रहण और (ii) ओरिक्स द्वारा जीईएचमें इक्विटी हिस्सेदारीके अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

जीईएच,ग्रीनको समूह की कंपनियों की होल्डिंग कंपनी है। जीईएचकी भारतीय सहायक कंपनियों की प्रमुख व्यावसायिक गतिविधि बिजली उत्पादन परियोजनाओं का स्वामित्व, विकास, निर्माण और रखरखाव है।

ओरिक्स,ओरिक्स समूह की कंपनियों की होल्डिंग कंपनी है, जो सेवाओं की एक विस्तृत श्रंखला की पेशकश करती है, जिनमें शामिल हैं- कॉर्पोरेट वित्तीय सेवाएं (वित्तपोषण, पट्टे पर देनाऔर छोटे व मध्यम उद्यमों के लिए समाधान), पट्टे का संचालन तथा रखरखाव (ऑटोमोबाइल पट्टे, किराये और कार साझा करने और आईटीसंबद्ध उपकरण का किराया और पट्टा) रियल एस्टेट,निजी इक्विटी निवेश, जीवन बीमा, बैंकिंग और ऋण, परिसंपत्ति प्रबंधनएवंपर्यावरण तथा ऊर्जा सेवाएं (बिजली उत्पादन सहित)।

ओरिक्स विंड एसपीवी, ओरिक्सकी सहायक कंपनियां हैं और मुख्य रूप से बिजली उत्पादन और संबंधित सेवाओं में कार्यरत हैं।

प्रस्तावित संयोजन के तहत (i) जीईएच (और / या जीईएच की सहायक कंपनी) ओरिक्ससे ओरिक्सविंड एसपीवी में इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी और (ii) ओरिक्स,जीईएचमें इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।

आयोग का विस्तृत आदेश जल्द ही जारी किया जायेगा।

***

 

एमजी / एएम / जेके / डीसी



(Release ID: 1672494) Visitor Counter : 168


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Telugu