उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
पिछले साल 17.7 लाख मीट्रिक टन की तुलना में इस साल 08.10.2020 तक सभी राज्यों में धान की कुल खरीद 48 प्रतिशत बढ़ कर 26.3 लाख मीट्रिक टन हुई
Posted On:
09 OCT 2020 5:02PM by PIB Delhi
भारत के सभी राज्यों में पिछले साल के 17.7 लाख मीट्रिक टन से 48 प्रतिशत बढ़कर धान की कुल खरीद इस साल 08.10.2020 तक, 26.3 लाख मीट्रिक टन हो गई है।
चालू खरीफ सीज़न में पंजाब में पिछले वर्ष 1.76 लाख मीट्रिक टन की तुलना में इस साल 08.10.2020 तक 15.99 लाख मीट्रिक टन की अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की गई है जो पिछले वर्ष की तुलना में अब तक खरीफ़ की खरीद का 900 प्रतिशत से अधिक है।
चालू खरीफ सीज़न के दौरान तमिलनाडु में 08.10.2019 तक 320 मीट्रिक टन के मुकाबले धान की खरीद 9517 मीट्रिक टन थी। इसी तरह, उत्तर प्रदेश में केएमएस 2020-21 में अब तक धान की खरीद इस साल 4423 मीट्रिक टन रही है जबकि पिछले साल 8 अक्टूबर को 92 मीट्रिक टन थी। इस प्रकार दोनों राज्यों के खरीद में महत्वपूर्ण उछाल देखा गया है।
***
एमजी/एएम/सीसीएच/एसएस
(Release ID: 1663184)
Visitor Counter : 411