उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय

पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में धान की खरीद सुचारू रूप से जारी है


3.65 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की गई, 28,715 किसानों को लाभ मिला

प्रविष्टि तिथि: 03 OCT 2020 6:29PM by PIB Delhi

2020-21 खरीफ विपणन सत्र के लिए धान की खरीद सुचारू रूप से चल रही है और 3 राज्यों में अब तक इसकी शुरुआत हो चुकी है। ये राज्य हैं-पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश।

2020-21 में वर्तमान खरीफ सत्र के दौरान दिनांक 02.10.2020 तक कुल 3,65,170 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इससे लाभान्वित हुए किसानों की कुल संख्या 28,715 है। न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत 689.44 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। एक सप्ताह के अंदर धान की खरीद गति पकड़ने वाली है।

2 अक्टूबर, 2020 को राष्ट्रीय अवकाश होने के कारण कपास की कोई एमएसपी खरीद नहीं है और बाजार में एफएक्यू ग्रेड की कोई आवक नहीं हुई।

 

******

एमजी/एएम/एनके/डीए


(रिलीज़ आईडी: 1661483) आगंतुक पटल : 221
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Assamese , Punjabi